अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह (ग्रुप-1) विभाग की सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर हुआ. दो पारियों में परीक्षा हुई. वहीं अब वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 11 व 12 जून को (Senior scientist officer scrutiny exam on 11 and 12th June) होगा.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सहायक निदेशक (डीएनए डिवीजन) में 133 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 66 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. वहीं 67 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कुल 49.62 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. जबकि सहायक निदेशक (पॉलीग्राफी डिवीजन) में 17 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें 11 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई. जबकि 6 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. कुल 64.71 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. यह परीक्षा प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक हुई.
वहीं दोपहर 2 से 4:30 बजे सहायक निदेशक (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन) का पेपर हुआ. इसमें 58 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. जिसमें 28 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे जबकि 30 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कुल 48.28 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. दोनों ही पारियों में परीक्षा एक ही परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. बता दें कि कुल 11 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हो रहा है. अब 11 व 12 जून को वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा का आयोजन होगा.