अजमेर. नगर निकाय चुनाव को लेकर अरुण चतुर्वेदी और अशोक लाहोटी ने उम्मीदवारों से बातचीत की और बायोडाटा लिए. कई लोगों ने शहर के विभिन्न वार्डों से भाजपा के टिकट के लिए अरुण चतुर्वेदी को आवेदन दिया. कई लोगो ने अपनी समस्याएं भी बताई जिनका अरुण चतुर्वेदी एवं अशोक लाहोटी ने मिलकर के समाधान किया.
अजमेर में 80 वार्ड पर नगर निगम के पार्षदों का चुनाव होना है. नगर निगम का का मेयर भी चुना जाना है. इसके लिए अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि अजमेर के 6 मंडलों से बैठक की गई जिसमे 6 सदस्य कमेटी का गठन भी किया गया. जिसमें सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी, विधायक अजमेर दक्षिण अनिता भदेल, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, शहर अध्यक्ष पूर्व शिव शंकर हेड़ा को सम्मिलित किया गया है. किसी भी प्रकार की तैयारी के लिए यह सभी आपस में मिलकर के मंत्रणा करेंगे और आगामी दो-तीन दिन के अंदर ही नए प्रारूप किस प्रकार से चुनाव लड़ा जाए इसकी तैयारी करेंगे.
प्रत्याशियों की दिखी लंबी कतारें
सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी की बैठक में प्रत्याशी अपनी दावेदारी साबित करने पहुंचे. जहां अलग-अलग वार्डों से अपनी दावेदारी करने के लिए बायोडाटा लेकर अरुण चतुर्वेदी के पास पहुंचे. जब उन्होंने बताया कि वह नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर चतुर्वेदी से मिलने पहुंचे हैं. जहां उन्होंने आश्वासन दिया है कि जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएंगे.
पढ़ें- Special : अजमेर में निकाय चुनाव का रण....भाजपा-कांग्रेस का महापौर बनाने का दावा, 28 को मतदान
वार्ड 60 से पार्षद रही ललिता रावत ने कहा कि अब वह अपने ससुराल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. ललिता रावत ने कहा कि उनके लिए चुनाव नया नहीं है लेकिन क्षेत्र इस बार नया है. रावत ने कहा कि चुनावी समय में काफी परेशानी सामने आएगी लेकिन अगर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह वार्ड 36 से प्रत्याशी के रूप में सही साबित होंगी.
पहली बार चुनाव लड़ रही वार्ड 62 से सपना टाक ने कहा कि निकाय चुनाव में पहली बार वह मैदान में हैं और अपनी दावेदारी दिखा रही हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दावेदारी साबित करने का मौका दिया तो वह वार्ड 62 से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कराएंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव उनके लिए नया है लेकिन वह चुनाव जीत जाएगी क्योंकि वह समाजसेविका के रूप में काफी समय से वार्ड 62 से जुड़ी हुई हैं.