ETV Bharat / city

अजमेर के अरुण का इनोवेशन : इजरायली तकनीक से घर की छत पर उगा दी शुद्ध सब्जी, अब ड्राइंग रूम में सब्जियां उगाने की तैयारी - arun arora Ajmer

अजमेर के अरुण अरोरा ने एक नवाचार करते हुए शुद्ध सब्जियां उगाने के क्षेत्र में एक उदाहरण पेश किया है. अरुण ने बिना किसी विशेष प्रशिक्षण के ही अपने घर की छत पर हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से सब्जियां उगा दी है. आइये, इस खबर में जानते हैं कि क्या है हाइड्रोपोनिक्स पद्धति और अरुण अरोरा का इससे सब्जियां उगाने का अनोखा, मगर फायदेमंद सफर.

arun arora Ajmer, arun arora has grown vegetables in house, Ajmer hydroponic method news, अजमेर हाइड्रोपोनिक्स पद्धति की खबर, अजमेर में उगाई गई हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से सब्जियां, Vegetables grown in Ajmer by hydroponics method
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 10:06 AM IST

अजमेर. कुछ अच्छा करने की चाहत और लगन हर मुश्किल काम को भी आसान बना देती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है अजमेर निवासी अरुण अरोरा ने. जिले के तोपदड़ा निवासी अरुण अरोड़ा ने घर की छत पर सब्जी फार्म विकसित कर नजीर बन गए है. अरुण के फार्म पर महंगी और ऑर्गेनिक सब्जियां दोनों हैं. इनमें कई सब्जियां ऐसी भी है, जो बाजार में नहीं मिलती. खास बात यह है कि छत पर सब्जी फार्म विकसित करने के लिए अरुण अरोड़ा ने किसी विशेषज्ञ से प्रशिक्षण भी नहीं लिया. बल्कि इंटरनेट की सहायता से इजरायली पद्धति वाले हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से छत पर फार्म खुद ही विकसित किया है.

हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से छत पर ही उगा दी सब्जियां

बता दें कि तोपदड़ा निवासी अरुण अरोड़ा अपने मकान की छत पर सब्जियां उगा रहे है. खास बात यह कि इन सब्जियों को उगाने के लिए जमीन, मिट्टी की जरूरत नही है. वहीं सब्जियों के पौधों को विकसित करने के लिए बहुत ही कम पानी का उपयोग किया जा रहा है. अरुण ने मकान की छत पर 30 फीट क्षेत्र में ही यह सब मुमकिन करके दिखाया है. सालभर पहले अरुण ने इंटरनेट पर इजरायल की हाइड्रोपोनिक्स पद्धति के बारे में पढ़ा था. उसके बाद उन्होंने छत पर सब्जी उगाने के लिए प्रयत्न शुरू कर दिए. अरुण ने इंटरनेट से हाइड्रोपोनिक्स पद्धति को सीखा. फिर सब्जी फार्म के लिए सभी आवश्यक चीजों को सिर्फ जुटाया ही नहीं बल्कि उनकी फिटिंग भी स्वयं की.

पढ़ेंः बालिका दिवस पर चिकित्सा मंत्री की बड़ी सौगात, अब 14 साल तक की बालिकाओं और कैंसर पीड़ित बच्चों को बगैर रिप्लेसमेंट मिल सकेगा ब्लड

इतने प्रयासों के बाद कुछ नया करने की चाहत से मकान की छत पर सब्जी फार्म विकसित करने में अरुण अरोड़ा को सफलता भी मिली. अरुण के सब्जी फार्म में सभी तरह की सब्जियां मिल जाती है. जैसे ब्रोकली, ब्रिंजल, लाल भिंडी, चार किस्म की मिर्च जैसी कई महंगी सब्जियां उन्होंने फार्म पर ना केवल उगाई है बल्कि उनका परिवार इन ऑर्गेनिक सब्जियों का उपयोग भी कर रहा है.

पढ़ेंः मास्टर भंवरलाल को अनिता भदेल की दो टूक...कहा- जमाना बदल गया है दलित वोटों की ठेकेदारी करना छोड़ दें और अपने बयान के लिए इस्तीफा दें

हैरानी की बात तो यह है की अरुण के पूरे खानदान में कोई किसान नही है ना ही किसी ने कभी खेती की है. वे खुद भी रेडीमेड कपड़ो के व्यवसायी है. अरुण बताते है कि बाजार में मिलने वाली सब्ज़ियों को घातक रसायन का छिड़काव कर पैदा किया जाता है जो शरीर को स्वस्थ रखने की बजाय नुकसान पहुचाती है. इसलिए उन्होंने परिवार के स्वास्थ्य के लिए इजरायली हाइड्रोपोनिक्स पद्धति को इंटरनेट के माध्यम से सीखा और अब उनका परिवार हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से उगी सब्जियों का उपयोग करता है.

अरुण बताते है कि छत पर सब्जी फार्म विकसित करने के लिए उन्होंने 20 फिट और 10 फ़ीट के पाइप जुटाए. इन पाइपों में पानी के लिए दो 100 लीटर के ड्रम लगाए. इन पाइपों में कई छेद किये और उनमें पौधों को लगाया. पौधों को विकसित करने के लिए कोको पिट का उपयोग किया, ताकि पौधे अपनी जड़ें पकड़ सके. पाइप में बहता पानी इन पौधों को पोषण देता है. अरुण बताते है कि पूरे फार्म के लिए 25 दिन में महज दो बाल्टी पानी उपयोग में आता है.

पढ़ेंःअजमेरः अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 12 की छात्रा टीना चौधरी बनी सावित्री विद्यालय की प्राचार्य

खास बात यह है कि अरुण इन सब्जियों के पौधों पर कोई रसायन का उपयोग नहीं करते. बल्कि सब्जियों को कीटों से बचाने के लिए नीम का तेल, गौ मूत्र, लहसुन और तंबाकू का मिश्रित स्प्रे करते है. उन्होने बताया कि शहरी विस्तार की वजह से अब शहर में जमीन पर सब्जियां उगाना सम्भव नही रहा. लिहाजा लोग इस पद्धति से घर की छत बालकनी या गैलरी में भी मनमाफिक सब्जियां उगा सकते है.

छत पर हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से सब्जियां उगाने के लिए तमाम उपक्रम जुटाने में अरुण अरोड़ा ने एक लाख रुपए का निवेश किया है. अरुण बताते है कि यह निवेश एक बार का है इसके बाद उन्हें कुछ भी खर्च करने की जरूरत नही पड़ी. छत पर सब्जियां उगाने में सफलता पाने के बाद अरुण ने अपने ड्रॉइंगरूम रूम में भी सब्जियां उगाना शुरू कर दिया है. उनका यह प्रयोग भी कारगर होता नजर आ रहा है. उनके इस प्रयोग से ड्रॉइंग रूम की सुंदरता भी बढ़ गई है.

पढ़ेंः अजमेरः पुलिस के हत्थे चढ़ा हाईवे लूट का सरगना पुरखराज उर्फ कोलिस

कम पानी और बिना मिट्टी के ऑर्गेनिक सब्जियां घर की छत पर उगाना भविष्य की जरूरत है. अरुण की सोच और मेहनत ने भविष्य की जरूरत को वर्तमान में साकार कर दिखाया है. ताकि लोग इस पद्धति से कम पानी और बिना मिट्टी से अपने घर की छत का उपयोग कर कम खर्च में सब्जियां उगा सके. घर की छत पर सब्जी उगाकर अरुण अरोड़ा देश और प्रदेश के लोगों के लिए नजीर बन गए है.

अरुण अरोड़ा के घर की छत पर यह उगी है सब्जियां-

अरुण के घर की छत पर 30 फ़ीट लंबे और 15 फ़ीट चौड़े क्षेत्र में विकसित सब्जी फार्म में ब्रॉकली, चेरी टमाटर, चार किस्म की मिर्च, ब्रिंजल, इटालियन तुलसी, पालक, भिंडी, खीरा, धनिया, लोकी, तुरई, करेला, फूल गोभी, पत्ता गोभी सहित कई सब्जियां उगी हुई है.

अजमेर. कुछ अच्छा करने की चाहत और लगन हर मुश्किल काम को भी आसान बना देती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है अजमेर निवासी अरुण अरोरा ने. जिले के तोपदड़ा निवासी अरुण अरोड़ा ने घर की छत पर सब्जी फार्म विकसित कर नजीर बन गए है. अरुण के फार्म पर महंगी और ऑर्गेनिक सब्जियां दोनों हैं. इनमें कई सब्जियां ऐसी भी है, जो बाजार में नहीं मिलती. खास बात यह है कि छत पर सब्जी फार्म विकसित करने के लिए अरुण अरोड़ा ने किसी विशेषज्ञ से प्रशिक्षण भी नहीं लिया. बल्कि इंटरनेट की सहायता से इजरायली पद्धति वाले हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से छत पर फार्म खुद ही विकसित किया है.

हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से छत पर ही उगा दी सब्जियां

बता दें कि तोपदड़ा निवासी अरुण अरोड़ा अपने मकान की छत पर सब्जियां उगा रहे है. खास बात यह कि इन सब्जियों को उगाने के लिए जमीन, मिट्टी की जरूरत नही है. वहीं सब्जियों के पौधों को विकसित करने के लिए बहुत ही कम पानी का उपयोग किया जा रहा है. अरुण ने मकान की छत पर 30 फीट क्षेत्र में ही यह सब मुमकिन करके दिखाया है. सालभर पहले अरुण ने इंटरनेट पर इजरायल की हाइड्रोपोनिक्स पद्धति के बारे में पढ़ा था. उसके बाद उन्होंने छत पर सब्जी उगाने के लिए प्रयत्न शुरू कर दिए. अरुण ने इंटरनेट से हाइड्रोपोनिक्स पद्धति को सीखा. फिर सब्जी फार्म के लिए सभी आवश्यक चीजों को सिर्फ जुटाया ही नहीं बल्कि उनकी फिटिंग भी स्वयं की.

पढ़ेंः बालिका दिवस पर चिकित्सा मंत्री की बड़ी सौगात, अब 14 साल तक की बालिकाओं और कैंसर पीड़ित बच्चों को बगैर रिप्लेसमेंट मिल सकेगा ब्लड

इतने प्रयासों के बाद कुछ नया करने की चाहत से मकान की छत पर सब्जी फार्म विकसित करने में अरुण अरोड़ा को सफलता भी मिली. अरुण के सब्जी फार्म में सभी तरह की सब्जियां मिल जाती है. जैसे ब्रोकली, ब्रिंजल, लाल भिंडी, चार किस्म की मिर्च जैसी कई महंगी सब्जियां उन्होंने फार्म पर ना केवल उगाई है बल्कि उनका परिवार इन ऑर्गेनिक सब्जियों का उपयोग भी कर रहा है.

पढ़ेंः मास्टर भंवरलाल को अनिता भदेल की दो टूक...कहा- जमाना बदल गया है दलित वोटों की ठेकेदारी करना छोड़ दें और अपने बयान के लिए इस्तीफा दें

हैरानी की बात तो यह है की अरुण के पूरे खानदान में कोई किसान नही है ना ही किसी ने कभी खेती की है. वे खुद भी रेडीमेड कपड़ो के व्यवसायी है. अरुण बताते है कि बाजार में मिलने वाली सब्ज़ियों को घातक रसायन का छिड़काव कर पैदा किया जाता है जो शरीर को स्वस्थ रखने की बजाय नुकसान पहुचाती है. इसलिए उन्होंने परिवार के स्वास्थ्य के लिए इजरायली हाइड्रोपोनिक्स पद्धति को इंटरनेट के माध्यम से सीखा और अब उनका परिवार हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से उगी सब्जियों का उपयोग करता है.

अरुण बताते है कि छत पर सब्जी फार्म विकसित करने के लिए उन्होंने 20 फिट और 10 फ़ीट के पाइप जुटाए. इन पाइपों में पानी के लिए दो 100 लीटर के ड्रम लगाए. इन पाइपों में कई छेद किये और उनमें पौधों को लगाया. पौधों को विकसित करने के लिए कोको पिट का उपयोग किया, ताकि पौधे अपनी जड़ें पकड़ सके. पाइप में बहता पानी इन पौधों को पोषण देता है. अरुण बताते है कि पूरे फार्म के लिए 25 दिन में महज दो बाल्टी पानी उपयोग में आता है.

पढ़ेंःअजमेरः अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 12 की छात्रा टीना चौधरी बनी सावित्री विद्यालय की प्राचार्य

खास बात यह है कि अरुण इन सब्जियों के पौधों पर कोई रसायन का उपयोग नहीं करते. बल्कि सब्जियों को कीटों से बचाने के लिए नीम का तेल, गौ मूत्र, लहसुन और तंबाकू का मिश्रित स्प्रे करते है. उन्होने बताया कि शहरी विस्तार की वजह से अब शहर में जमीन पर सब्जियां उगाना सम्भव नही रहा. लिहाजा लोग इस पद्धति से घर की छत बालकनी या गैलरी में भी मनमाफिक सब्जियां उगा सकते है.

छत पर हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से सब्जियां उगाने के लिए तमाम उपक्रम जुटाने में अरुण अरोड़ा ने एक लाख रुपए का निवेश किया है. अरुण बताते है कि यह निवेश एक बार का है इसके बाद उन्हें कुछ भी खर्च करने की जरूरत नही पड़ी. छत पर सब्जियां उगाने में सफलता पाने के बाद अरुण ने अपने ड्रॉइंगरूम रूम में भी सब्जियां उगाना शुरू कर दिया है. उनका यह प्रयोग भी कारगर होता नजर आ रहा है. उनके इस प्रयोग से ड्रॉइंग रूम की सुंदरता भी बढ़ गई है.

पढ़ेंः अजमेरः पुलिस के हत्थे चढ़ा हाईवे लूट का सरगना पुरखराज उर्फ कोलिस

कम पानी और बिना मिट्टी के ऑर्गेनिक सब्जियां घर की छत पर उगाना भविष्य की जरूरत है. अरुण की सोच और मेहनत ने भविष्य की जरूरत को वर्तमान में साकार कर दिखाया है. ताकि लोग इस पद्धति से कम पानी और बिना मिट्टी से अपने घर की छत का उपयोग कर कम खर्च में सब्जियां उगा सके. घर की छत पर सब्जी उगाकर अरुण अरोड़ा देश और प्रदेश के लोगों के लिए नजीर बन गए है.

अरुण अरोड़ा के घर की छत पर यह उगी है सब्जियां-

अरुण के घर की छत पर 30 फ़ीट लंबे और 15 फ़ीट चौड़े क्षेत्र में विकसित सब्जी फार्म में ब्रॉकली, चेरी टमाटर, चार किस्म की मिर्च, ब्रिंजल, इटालियन तुलसी, पालक, भिंडी, खीरा, धनिया, लोकी, तुरई, करेला, फूल गोभी, पत्ता गोभी सहित कई सब्जियां उगी हुई है.

Intro:स्पेशल स्टोरी -

अजमेर। अजमेर के तोपदड़ा निवासी अरुण अरोड़ा ने घर की छत पर सब्जी फार्म विकसित कर नजीर बन गए है। अरुण के फार्म पर महंगी और ऑर्गेनिक सब्जियां है। इनमें कई सब्जियां ऐसी भी है जो बाजार में नही मिलती। खासबात यह है कि छत पर सब्जी फार्म विकसित करने के लिए अरुण अरोड़ा ने ना तो किसी विशेषज्ञ से प्रशिक्षण लिया। बल्कि इंटरनेट की सहायता से हाइड्रोपिनिक्स पद्धति से छत पर फार्म खुद ही विकसित किया है।


अजमेर के तोपदड़ा निवासी अरुण अरोड़ा अपने मकान की छत पर सब्जियां उगा रहे है। खास बात यह कि इन सब्जियों को उगाने के लिए जमीन, मिट्टी की जरूरत नही है। वही सब्जियों के पौधों को विकसित करने के लिए बहुत ही कम पानी का उपयोग लिया जा रहा है। अरुण अरोड़ा ने मकान की छत पर 30 फीट क्षेत्र में ही यह सब मुमकिन करके दिखाया है। सालभर पहले अरुण अरोड़ा ने इंटरनेट पर इजरायल की हाइड्रोपिनिक्स पद्धति के बारे में पढ़ा था। उसके बाद उन्होंने छत पर सब्जी उगाने के लिए प्रयत्न शुरू कर दिये। अरुण ने इंटरनेट से हाइड्रोपिनिक्स पद्धति को सीखा। फिर सब्जी फार्म के लिए सभी आवश्यक चीजो को जुटाया। बल्कि उनकी फिटिंग भी स्वयं की।

लगन और कुछ नया करने की चाहत से मकान की छत पर सब्जी फार्म विकसित करने में अरुण अरोड़ा को सफलता भी मिली। अरुण अरोड़ा के सब्जी फार्म में सभी तरह की सब्जियां मिल जाती है। ब्रोकली, ब्रिंजल, लाल भिंडी, चार किस्म की मिर्च जैसी कई महंगी सब्जियां उन्होंने फार्म पर ना केवल उगाई है बल्कि उनका परिवार इन ऑर्गेनिक सब्जियों का उपयोग भी कर रहा है।

अरुण अरोड़ा के पूरे खानदान में कोई किसान नही रहा। वे खुद भी रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी है। अरुण बताते है कि बाजार में मिलने वाली सब्ज़ियों को घातक रसायन का छिड़काव कर पैदा किया जाता है जो शरीर को स्वस्थ रखने की बजाय नुकसान पहुचाती है। इसलिए उन्होंने परिवार के स्वास्थ्य के लिए इजरायली हाइड्रोपिनिक्स पद्धति को इंटरनेट के माध्यम से सीखा और अब उनका परिवार घर की छत पर उगी सब्जियों का उपयोग करता है।

अरुण बताते है कि छत पर सब्जी फार्म विकसित करने के लिए उन्होंने 20 फिट और 10 फ़ीट के पाइप जुटाए। इन पाइपो में पानी के लिए दो 100 लीटर के ड्रम लगाए। इन पाइपो में कई छेद किये और उनमें पौधों को लगाया। पौधों को विकसित करने के लिए कोकोपिट का उपयोग किया। ताकि पौधे अपनी जड़ें पकड़ सके। पाइप में बहता पानी इन पौधों को पोषण देता है। अरुण बताते है कि पूरे फार्म के लिए 25 दिन में महज दो बाल्टी पानी उपयोग में आता है। खास बात यह है कि अरुण इन सब्जियों के पौधों पर कोई रसायन का उपयोग नही करते। बल्कि सब्जियों को कीटो से बचाने के लिए नीम का तेल, गौ मूत्र, लहसुन एवं तंबाकू का मिश्रित स्प्रे करते है। अरुण बताते है कि शहरी विस्तार की वजह से अब शहर में जमीन पर सब्जियां उगाना सम्भव नही रहा। लिहाजा लोग इस पद्धति से घर की छत बालकनी या गैलरी में भी मनमाफिक सब्जियां उगा सकते है ...

छत पर हाइड्रोपिनिक्स पद्धति से सब्जियां उगाने के लिए तमाम उपक्रम जुटाने में अरुण अरोड़ा ने एक लाख रुपए का निवेश किया है। अरुण बताते है कि यह निवेश एक बार का है इसके बाद उन्हें कुछ भी खर्च करने की जरूरत नही पड़ी। छत पर सब्जियां उगाने में सफलता पाने के बाद अरुण ने अपने ड्रॉइंगरूम रूम में भी सब्जियां उगाना शुरू कर दिया है। उनका यह प्रयोग भी कारगर होता नजर आ रहा है। उनके इस प्रयोग से ड्रॉइंग रूम की सुंदरता बढ़ गई है।

कम पानी और बिना मिट्टी के ऑर्गेनिक सब्जियां घर की छत पर उगाना भविष्य की जरूरत है। अरुण अरोड़ा की सोच और मेहनत ने भविष्य की जरूरत को वर्तमान में साकार कर दिखाया है। ताकि लोग इस पद्धति से कम पानी और बिना मिट्टी से अपने घर की छत का उपयोग कम खर्च में सब्जियां उगा सके। घर की छत पर सब्जी उगाकर अरुण अरोड़ा देश और प्रदेश के लोगों के लिए नजीर बन गए है।


अरुण अरोड़ा के घर की छत पर यह उगी है सब्जियां

अरुण के घर की छत पर 30 फ़ीट लंबे और 15 फ़ीट चौड़े क्षेत्र में विकसित सब्जी फार्म में ब्रॉकली, चेरी टमाटर, चार किस्म की मिर्च, ब्रिंजल, इटालियन तुलसी, पालक, भिंडी, खीरा, धनिया, लोकी, तुरई, करेला, फूल गौभी, पत्ता गोभी सहित कई सब्जियां उगी है।









Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.