अजमेर. जिले में राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन की अंतिम तारीख तय कर दी गई है, लेकिन एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि उद्घाटन कि उनके मन मुताबिक नेता को अतिथि के तौर पर नहीं बुलाया जा रहा है.
वहीं प्रशासन ने कोई तारीख घोषित करने की बजाय अंतिम तारिख बताई है. साथ ही एबीवीपी समर्थित नेताओं को बुलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और आचार संहिता का हवाला भी दिया जा रहा है. जबकि आचार संहिता शहर में नहीं लगी है. ऐसे में सभी ने प्राचार्य की गैर मौजूदगी में उप प्राचार्य का घेराव किया है और उनसे मांग की है कि जल्द से जल्द इन दोनों मांगों को पूरा किया जाए.
यह भी पढे़ं- जयपुर: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
इस पूरे मामले में प्राचार्य की ओर से कुछ समय लिया गया है और इस समय को पूरा होने के बाद सभी विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन करेंगे. विद्यार्थियों ने कहा कि यह सभी काम कांग्रेस सरकार के इशारे पर किया जा रहा है, जबकि पिछली बीजेपी सरकार में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई थी.