अजमेर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व राज्यमंत्री अनिता भदेल ने जमकर निशाना साधा. भदेल ने आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत की जगह चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) का नाम देकर सीएम ने अपना फोटो लगाया है, जबकि कोविड 19 की दूसरी लहर में अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का भी मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं. पार्षदों पर शिविर में लोगों को एकत्रित करने के लिए दबाव बनाया जाता है, जबकि शिविर लगाने और लोगों को इकट्ठा करने से ही संक्रमण फैल रहा है.
'चिरंजीवी योजना को स्थगित कर वैक्सीनेशन पर दें ध्यान'
अनिता भदेल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को अभी स्थगित कर देना चाहिए. जब इसका लाभ ही मरीजों को नहीं मिल पा रहा है तो फिर शिविर लगाकर लोगों से 850 रुपए लेकर पॉलिसी करने का कोई लाभ नहीं है. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की पॉलिसी महज एक कागज के टुकड़े के समान है. इसका कोई लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है. जबकि इससे बेहतर यह है कि वैक्सीनेशन पर ज्यादा ध्यान दिया जाए.
वैक्सीनेशन के लिए शेड्यूल नहीं मिलता
पूर्व राज्यमंत्री और अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने कहा कि 18 से 45 उम्र तक के लोगों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है. सीएमएचओ कार्यालय से पंजीयन के लिए कुछ ही देर का समय दिया जाता है. पंजीयन होने के बाद वैक्सीनेशन के लिए शेड्यूल नहीं मिलता.
'मुश्किल दौर में सियासत न करें चिकित्सा मंत्री'
भदेल ने कहा कि सरकार और प्रशासन को अव्यवस्थाओं को सुधारना चाहिए. आमजन को कोविड-19 की दूसरी डोज नहीं मिल पा रही है. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को ऐसे मुश्किल दौर में सियासत नहीं करनी चाहिए. वह केकड़ी के चिकित्सा मंत्री नहीं हैं, बल्कि उन पर पूरे राजस्थान की जिम्मेदारी है. चिकित्सा मंत्री एक बार भी अपने गृह जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने तक नहीं आए.