अजमेर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल ने बीसलपुर बांध के चौथे चरण के कार्य का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजने की राज्य सरकार से मांग की है. भदेल ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह से मुलाकात के बाद उनसे मिले आश्वासन का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के साथ केंद्र सरकार के हिस्से की राशि भी स्वीकृत हो जाएगी.
पढ़ें: जयपुर की मान्वी गौतम ने अखबारों से बनाई डॉल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल ने राज्य सरकार से बीसलपुर बांध के चौथे चरण के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाने की मांग की है. भदेल का कहना है कि केंद्र सरकार के जल शक्ति मिशन के तहत 2.8 लाख करोड़ रुपए अर्बन एरिया में पेयजल व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिया है. यदि राज्य सरकार बीसलपुर बांध के चौथे चरण के कार्य का प्रस्ताव भेजे तो जल शक्ति मिशन के तहत यह कार्य पूरा हो सकता है.
भदेल ने कहा कि इससे बीसलपुर बांध से अजमेर में पानी को लेकर भविष्य की जरूरत पूरी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है. शेखावत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार यदि प्रस्ताव बना कर दी है तो प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी, बल्कि केंद्र सरकार की और से नियम अनुसार 60 फीसदी राशि भी स्वीकृत कर दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पीएचइडी के अधिकारियों से भी बातचीत की गई है और उन्हें कहा गया है कि वह राज्य सरकार के माध्यम से जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजें. जिससे भविष्य में अजमेर को बीसलपुर बांध से सुचारू रूप से जलापूर्ति होती रहे.