अजमेर. शहर में एंबुलेंस चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल पर उतर चुके हैं. एंबुलेंस चालकों का आरोप है कि 108 एंबुलेंस सर्विस चालकों की मांगों पर काफी समय से सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
बता दें कि 108 और 104 एंबुलेंस चालक अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत है. एंबुलेंस चालकों ने बताया कि 14 हजार से 16 हजार तक का वेतन किया जाना है, लेकिन अभी तक उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है. श्रम विभाग के कानून के हिसाब से 8 घंटे की ड्यूटी रहती है, लेकिन उनसे 12 घंटे काम लिया जा रहा है. एंबुलेंस चालकों को ओवरटाइम भी नहीं दिया जा रहा है.
बता दें कि जिले में लगभग 60 से ऊपर गाड़ियां है, जो सभी सांकेतिक हड़ताल में शामिल है. 60 गाड़ियां सुबह 6 बजे से पूर्णतया बंद कर दी गई है. जब तक चालकों की मांगों को माना नहीं जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : वाह मंत्री जी, कलेक्टर साहब ; रन फॉर यूनिटी के लिए 50 मीटर दौड़े, फोटो खिंचवाते ही गाड़ियों में बैठ हो गए रवाना
राजस्थान यूनियन के निर्देश पर इस हड़ताल को रखा गया है. एंबुलेंस चालक हड़ताल पर उतरने के बाद मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.