अजमेर. यातायात विभाग के जवान को कथित आर्मी मैन ने 40 हजार का चूना लगा दिया. इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइन थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल पूसाराम ने बताया, यातायात विभाग में कार्यरत सिपाही नरेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया, जय कुमार नाम व्यक्ति ने खुद को आर्मी में तैनात होना बताया. कुमार ने ट्रांसफर होने के कारण बाइक बेचने की बात कही. सस्ते में बाइक मिलने का सोचकर और जय कुमार को आर्मी का जवान मानकर नरेंद्र ने 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.
यह भी पढ़ें: अजमेर में ब्लैक फंगस की दवा के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी
इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया. इससे नरेंद्र को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ. नरेंद्र की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी पूर्वक राशि हड़पने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.