अजमेर. लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अनलॉक- 2 से अंदर सरकार ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि, इन सभी स्कूलों में अभी छात्र नहीं आएंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए आदेश जारी करते हुए बताया कि बुधवार से सभी सरकारी स्कूलों को खोल दिया गया है.
तोपदड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्कूलों का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा, जिसमें सभी स्कूली शिक्षकों को आने की अनुमति है. प्राचार्य के अनुसार विद्यालय में सभी शिक्षक बुधवार से आने लगे हैं. सबसे पहले सभी को सैनिटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य कराया गया है.
पढ़ें- अजमेर: निजी स्कूल संचालकों ने मांगों को लेकर कलेक्टर को CM के नाम दिया ज्ञापन, जानें
प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल-फिलहाल अभी जो क्रमोन्नत बच्चे हैं, उनके क्रमोन्नति के प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं. वहीं, स्कूल के अटेंडेंस को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा ऑनलाइन एडमिशन किस तरह किए जाने हैं, उस बारे में भी शिक्षकों से चर्चा की जा रही है. क्योंकि, कोरोना संक्रमण का खतरा अब तक जारी है. इससे बच्चे अभी भी स्कूल आने से डर रहे हैं.
इसके अलावा उनके अभिभावक भी ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके बच्चे को स्कूल में किसी तरह का खतरा तो नहीं है. वहीं, प्राचार्य ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पहले बच्चे को शिक्षा देना है और बीमारी से ग्रसित होने से भी बचाना है. इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा का भी नुकसान ना हो, उसका भी ध्यान दिया जा रहा है.