अजमेर. राजस्थान सरकार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती में सफल रहे अभ्यार्थियों को कोविड काल के दौरान नियुक्ति देना शुरू कर दिया है. राजस्थान में लगभग 7500 और अजमेर जोन में 651 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नए मिलेंगे. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में बुधवार को सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य हुआ.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा दिसंबर 2020 में सभी संभाग मुख्यालयों पर हुई थी. परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से अस्थाई नियुक्तियां दी जा रही हैं. कोरोना काल के बाद जब सामान्य स्थिति होगी तब अभ्यार्थियों को 6 महीने की ट्रेनिंग देने के बाद स्थायीकरण किया जाएगा.
पढ़ें: जयपुर: अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को जीवन रथ में मिलेगी ऑक्सीजन
उन्होंने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( सीएचओ ) की हेल्थ वैलनेस सेंटर के लिए नियुक्ति होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की सेवाएं कंसलटेंट कोविड 19 केयर सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैक्सीनेशन के सुपरविजन में ली जाएगी. बता दें कि संयुक्त निदेशक कार्यालय पर अपनी उपस्थिति देने के बाद सीएमएचओ कार्यालय में सफल अभ्यार्थियों का तांता लगा रहा.
सीएमएचओ कार्यालय में सफल अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन करवाने वाले सफल अभ्यर्थियों की सूची देर शाम तक तैयार की गई. बता दें कि अजमेर जोन में भीलवाड़ा में 305, अजमेर 209, नागौर 73 और टोंक में 64 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मिलेंगे.