अजमेर. राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय देशव्यापी धरना दिया जा रहा है. जहां रोडवेज के कर्मचारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कई समय से उनके विभिन्न मांगों पर सरकार द्वारा किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जिस तरह से परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जब अजमेर यात्रा पर थे, तो उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द रोडवेज में रिक्त पदों को भरा जाएगा और नई बसों का संचालन भी जल्दी शुरू हो जाएगा. लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा रोडवेज कर्मचारियों को सिर्फ लॉलीपॉप दी गई थी. जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया.
वहीं कर्मचारी नेता बनवारी लाल ने बताया कि दो दिवसीय प्रदेश व्यापी धरना दिया जा रहा है. अगर उसके बाद भी राजस्थान सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो 23 अक्टूबर को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के गृह जिले में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.
पढ़े: अजमेर पहुंचे गौ कथा वाचक फैज खान ने दिया बड़ा बयान, कहा - देश में मॉब लिंचिंग कहीं नहीं
कर्मचारी नेता ने बताया कि दीपावली से पहले कर्मचारियों को बोनस को लेकर भी अभी तक किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. वहीं रिक्त पदों को भी नहीं भरा जा रहा है. इस तरह से उनकी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार अब तक गंभीर नहीं है. अगर दीपावली के बाद तक उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो दीपावली के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा प्रदेश व्यापी रैली को निकाला जाएगा और उसके बाद में एक दिन के कार्य को भी बहिष्कार किया जाएगा.