ETV Bharat / city

अजमेरः रीट परीक्षा के लिए पुलिस की अपील रही बेअसर, व्यापारी नहीं करेंगे बाजार बंद - श्री अजयमेरु व्यापार महासंघ अजमेर

अजमेर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेट बंदी रहेगी. दूसरी ओर कई सामाजिक संस्थाएं अभ्यर्थियों की सहायता के लिए सामने आई है. परीक्षा केंद्र के बाहर ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग समाज के लोगों ने अपने समाज के भवनों में अभ्यर्थियों के रहने खाने-पीने की व्यवस्था रखी है.

REET 2021, Ajmer News
श्री अजयमेरु व्यापार महासंघ अध्यक्ष
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 3:51 PM IST

अजमेर. रीट परीक्षा (REET Exam-2021) के लिए अजमेर में व्यापारियों ने प्रशासन की स्वैच्छिक अपील पर पानी फेर दिया है. 26 सितंबर रविवार को व्यापारी अपनी दुकाने बंद नहीं रखेंगे. श्री अजयमेरु व्यापार महासंघ के सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर दुकानें बंद नहीं करने का निर्णय लिया है. महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने बताया कि दुकानदार कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन से अभी उभरा नहीं है. 27 सितंबर को किसान आंदोलन के तहत भारत बंद में भी महासंघ सहयोग नहीं करेगा.

अजमेर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा नेट बंद

रीट परीक्षा 2021 रविवार 26 सितंबर को दो सत्रों में होनी है. अजमेर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेट बंदी रहेगी. दूसरी ओर कई सामाजिक संस्थाएं अभ्यर्थियों की सहायता के लिए सामने आई है. अभ्यार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र के बाहर ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग समाज के लोगों ने अपने समाज के भवनों में अभ्यर्थियों के रहने खाने-पीने की व्यवस्था रखी है.

पढ़ें. बाड़मेर: REET को लेकर बड़ा बदलाव... अब कुछ मिनट पहले सेंटर पर पहुंचेगा पेपर

गंज स्थित एक होटल में हुई महासंघ की बैठक में सभी बाजारों के अध्यक्ष और महासचिव की ओर से सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि अजमेर के बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानें बंद नहीं रखेंगे. शर्मा ने कहा कि अजमेर में उर्स मेले में लाखों जायरीन दर्शनों के लिए आते हैं. सारी व्यवस्था प्रशासन संभालता है. परीक्षा में पचपन हजार से अधिक अभ्यार्थी आएंगे. इसमें किसी तरह की कोई आपाधापी नहीं होगी. दुकानदारों की दुकानें बंद करवाने का इसमें कोई औचित्य नहीं है.महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दुकानदार आने वाले परीक्षार्थी मेहमानों का स्वागत करेंगे. साथ ही प्रशासन को भी सहयोग करेंगे.

किसान आंदोलन का नहीं करेंगे समर्थन

1 दिन के लिए दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर अपने खुद के वाहन खड़े नहीं करके पार्किंग में खड़े करेंगे. उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को किसान आंदोलन के तहत भारत बंद में भी महासंघ की ओर से दुकानें बंद नहीं की जाएगी. लालवानी ने बताया कि कुछ व्यापारियों ने प्रशासन के पास जाकर दुकानें स्वैच्छिक रूप से बंद करने के लिए कहा था लेकिन उन व्यापारियों से महासंघ का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी वापस लौटते वक्त खरीदारी जरूर करते हैं.

अजमेर. रीट परीक्षा (REET Exam-2021) के लिए अजमेर में व्यापारियों ने प्रशासन की स्वैच्छिक अपील पर पानी फेर दिया है. 26 सितंबर रविवार को व्यापारी अपनी दुकाने बंद नहीं रखेंगे. श्री अजयमेरु व्यापार महासंघ के सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर दुकानें बंद नहीं करने का निर्णय लिया है. महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने बताया कि दुकानदार कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन से अभी उभरा नहीं है. 27 सितंबर को किसान आंदोलन के तहत भारत बंद में भी महासंघ सहयोग नहीं करेगा.

अजमेर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा नेट बंद

रीट परीक्षा 2021 रविवार 26 सितंबर को दो सत्रों में होनी है. अजमेर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेट बंदी रहेगी. दूसरी ओर कई सामाजिक संस्थाएं अभ्यर्थियों की सहायता के लिए सामने आई है. अभ्यार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र के बाहर ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग समाज के लोगों ने अपने समाज के भवनों में अभ्यर्थियों के रहने खाने-पीने की व्यवस्था रखी है.

पढ़ें. बाड़मेर: REET को लेकर बड़ा बदलाव... अब कुछ मिनट पहले सेंटर पर पहुंचेगा पेपर

गंज स्थित एक होटल में हुई महासंघ की बैठक में सभी बाजारों के अध्यक्ष और महासचिव की ओर से सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि अजमेर के बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानें बंद नहीं रखेंगे. शर्मा ने कहा कि अजमेर में उर्स मेले में लाखों जायरीन दर्शनों के लिए आते हैं. सारी व्यवस्था प्रशासन संभालता है. परीक्षा में पचपन हजार से अधिक अभ्यार्थी आएंगे. इसमें किसी तरह की कोई आपाधापी नहीं होगी. दुकानदारों की दुकानें बंद करवाने का इसमें कोई औचित्य नहीं है.महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दुकानदार आने वाले परीक्षार्थी मेहमानों का स्वागत करेंगे. साथ ही प्रशासन को भी सहयोग करेंगे.

किसान आंदोलन का नहीं करेंगे समर्थन

1 दिन के लिए दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर अपने खुद के वाहन खड़े नहीं करके पार्किंग में खड़े करेंगे. उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को किसान आंदोलन के तहत भारत बंद में भी महासंघ की ओर से दुकानें बंद नहीं की जाएगी. लालवानी ने बताया कि कुछ व्यापारियों ने प्रशासन के पास जाकर दुकानें स्वैच्छिक रूप से बंद करने के लिए कहा था लेकिन उन व्यापारियों से महासंघ का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी वापस लौटते वक्त खरीदारी जरूर करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.