अजमेर. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के अवसर पर अजमेर दरगाह में चादर पेश की गई. मुख्यमंत्री की ओर से वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खां बुधवाली चादर लेकर अजमेर स्थित दरगाह पहुंचे. उन्होंने ख्वाजा साहब के दरबार में यह चादर पेश कर प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी और अकीदत के फूल पेश किए. दरगाह पहुंचने पर बुधवाली सहित अन्य का स्वागत कर दस्तारबंदी की गई.
पढ़ें- अजमेर शरीफ में ख्वाजा का 809वां उर्स, देवेंद्र फडनवीस ने भिजवाई चादर
बुधवाली ने बुलंद दरवाजे पर मुख्यमंत्री गहलोत का पैगाम पढ़कर सुनाया. संदेश में देश-विदेश से अजमेर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को 806वें उर्स की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती, इंसाफ अली सहित अन्य मौजूद रहे.
गुरुवार को सोनिया गांधी की तरफ से होगा चादर पेश
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के दौरान सोनिया गांधी की तरफ से चादर पेश गुरुवार को की जाएगी. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. बुधवाली ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चादर लाई जाएगी. कोविड-19 को लेकर भी दरगाह शरीफ में दुआ की जाएगी.