अजमेर. महिला शक्ति पेट्रोलिंग पर तैनात महिला जवान बुधवार को हादसे का शिकार हो गई. जिसके बाद महिला जवान को घायल अवस्था में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला जवान के घायल होने की सूचना पर अजमेर एसपी राष्ट्रदीप, अजमेर दक्षिण उपाधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल और थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी जेएलएन अस्पताल पहुंचे.
बताया जा रहा है कि सुमन अपने साथी पुलिस कांस्टेबल के साथ रामगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी इसी दौरान किसी स्कूटर सवार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके चलते उनके सिर में हाथ में कुछ चोट आई. जिसके बाद उसे तुरंत जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. फिलहाल कॉन्स्टेबल सुमन सकुशल है.
पढ़ें. प्रदेश कांग्रेस का विशेष अधिवेशन 1 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला जवान को तेज स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी. जिसके चलते महिला जवान मौके पर घायल हो गई. इस मामले की सूचना कंट्रोल रूम से मिली जिस पर महिला जवान को जेएलएन अस्पताल में लाया गया. जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस के अनुसार स्कूटी चालक को ढूंढा जा रहा है पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.