अजमेर. जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता राजेश टंडन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. टंडन के खिलाफ चार महिला आईएएस अधिकारी पहले ही मुकदमा दर्ज करवा चुकी है. वहीं आईएएस और आरएएस एसोसिएशन ने भी टंडन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला आरएएस एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिले में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल हुए.
इस दौरान वकील और कांग्रेसी नेता राजेश टंडन की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर चर्चा हुई. वहीं आईएएस महिला अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया. बता दें कि टंडन पर अजमेर में कार्यरत महिला आईएएस को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है.
पढ़ेंः यहां इलाज से पहले देखी जाती है मरीज की कुंडली...जानिए, पूरी खबर
एसोसिएशन के पदाधिकारी और एडीएम सिटी सुरेश सिंधी ने बताया कि अजमेर शहर में कार्यरत महिला आईएएस अधिकारियों के बारे में सोशल मीडिया पर महिला आईएएस अधिकारी के बारे में जो दुष्प्रचार हो रहा है, उसमें पुलिस में भी प्रकरण दर्ज हुए हैं.
राजस्थान के आईएएस और आरएएस एसोसिएशन के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया है. इसमें घटना की निंदा करते हुए बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. एडीएम सिटी ने बताया कि महिलाओं के बारे में अनर्गल और असत्य बातें होना गलत है. सिंधी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया जाएगा कि प्रकरण में जल्द कार्रवाई करके इसका निस्तारण करें.