अजमेर. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से जयपुर सहित 11 स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद सभी स्टेशनों पर सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. इसके तहत सोमवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया.
इस दौरान पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के सामानों की चेकिंग के साथ ही स्टेशन परिसर पर विभिन्न स्थानों की तलाशी ली. वहीं स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है. आतंकी संगठन की ओर से 11 स्टेशनों को उड़ाने की धमकी को लेकर भेजे गए पत्र के बाद पुलिस, इंटेलिजेंस सुरक्षा व्यवस्था को ले लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती. इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी के निर्देश
अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए. गौरतलब है कि आतंकी संगठन की ओर से राजस्थान के 11 स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद जगह-जगह हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. उसी के तहत रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों के सामानों की चेकिंग की जा रही है.