ETV Bharat / city

आज से बदल गए डाकघर बचत बैंक खाते के नियम, ये कर लो वरना 100 रुपए कट जाएंगे

अजमेर में डाकघर बैंक खाते के नियमों में बदलाव किया गया है. दरअसल, यहां के खाताधारकों के लिए 12 दिसंबर से अपने खाते में 500 रुपए रखना अनिवार्य हो गया है. वरना खाते से 100 रुपए रखरखाव के नाम पर काट लिए जाएंगे.

डाकघर में बचत खाता, डाकघर बैंक खाते के नियमों में हुआ बदलाव, डाकघर खाते में 500 रुपए बैलेंस रखना अनिवार्य, ajmer news, mandatory to keep balance of 500 rupees in post office account  Account opening in post office  Savings account in post office
डाकघर बचत बैंक खाते के बदले नियम...
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 11:57 AM IST

अजमेर. डाकघर के बचत बैंक खाते के नियमों में 12 दिसंबर 2020 से बदलाव हो रहा है. नए नियम के तहत अब डाकघर बचत बैंक खाते में 11 दिसंबर 2020 तक 500 रुपए का मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वाले खाता धारक, 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस शीघ्र सुनिश्चित करें. अन्यथा वित्त वर्ष के अंत में रख रखाव शुल्क के नाम पर 100 रुपए काट लिए जाएंगे.

डाकघर बचत बैंक खाते के बदले नियम...

बता दें कि यदि वित्त वर्ष के अंत में बचत बैंक खाते में 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस नहीं रखे तो 100 रुपए एकाउंट रख रखाव शुल्क के तौर पर काट लिए जाएंगे. साथ ही अगर बचत खाते में रकम शून्य हो जाती है तो खाता बंद हो जाएगा.

500 रुपए में खुलता है डाकघर बचत बैंक खाता

कोई भी व्यक्ति डाकघर में 500 रुपए से बचत खाता खुलवा सकता है. एक डाकघर में एक ही बचत खाता खुलवा सकते हैं. इस समय डाकघर बचत खाते में जमा पर 4 प्रतिशत की ब्याज दर है. इसे सिंगल या संयुक्त में 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे के नाम पर, दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए खाता खुलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अजमेर : BJP के बागी हगामी लाल निर्दलीय लड़कर बने उपजिला प्रमुख...भाजपा के 9 सदस्यों ने नहीं किया मतदान

मिलती हैं ये सुविधाएं

डाकघर बचत बैंक एकाउंट पर चेक/एटीएम सुविधा, नोमिनेशन सुविधा, एकाउंट एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरण करने की सुविधा, नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है. खाते को एक्टिव रखने के लिए तीन वित्त वर्ष के अंदर कम से कम एक बार जमा या निकासी करना जरूरी है. गत वर्ष 12 दिसंबर को भारत सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर डाकघर बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी थी. खाते में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपए करने के लिए ग्राहकों को एक साल का समय दिया गया था, जिसकी मियाद 11 दिसंबर को पूरी होने जा रही है.

अजमेर. डाकघर के बचत बैंक खाते के नियमों में 12 दिसंबर 2020 से बदलाव हो रहा है. नए नियम के तहत अब डाकघर बचत बैंक खाते में 11 दिसंबर 2020 तक 500 रुपए का मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वाले खाता धारक, 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस शीघ्र सुनिश्चित करें. अन्यथा वित्त वर्ष के अंत में रख रखाव शुल्क के नाम पर 100 रुपए काट लिए जाएंगे.

डाकघर बचत बैंक खाते के बदले नियम...

बता दें कि यदि वित्त वर्ष के अंत में बचत बैंक खाते में 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस नहीं रखे तो 100 रुपए एकाउंट रख रखाव शुल्क के तौर पर काट लिए जाएंगे. साथ ही अगर बचत खाते में रकम शून्य हो जाती है तो खाता बंद हो जाएगा.

500 रुपए में खुलता है डाकघर बचत बैंक खाता

कोई भी व्यक्ति डाकघर में 500 रुपए से बचत खाता खुलवा सकता है. एक डाकघर में एक ही बचत खाता खुलवा सकते हैं. इस समय डाकघर बचत खाते में जमा पर 4 प्रतिशत की ब्याज दर है. इसे सिंगल या संयुक्त में 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे के नाम पर, दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए खाता खुलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अजमेर : BJP के बागी हगामी लाल निर्दलीय लड़कर बने उपजिला प्रमुख...भाजपा के 9 सदस्यों ने नहीं किया मतदान

मिलती हैं ये सुविधाएं

डाकघर बचत बैंक एकाउंट पर चेक/एटीएम सुविधा, नोमिनेशन सुविधा, एकाउंट एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरण करने की सुविधा, नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है. खाते को एक्टिव रखने के लिए तीन वित्त वर्ष के अंदर कम से कम एक बार जमा या निकासी करना जरूरी है. गत वर्ष 12 दिसंबर को भारत सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर डाकघर बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी थी. खाते में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपए करने के लिए ग्राहकों को एक साल का समय दिया गया था, जिसकी मियाद 11 दिसंबर को पूरी होने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.