अजमेर. देश में महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को देखते हुए अजमेर पुलिस सतर्क हो गई है. महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में विशेष संवेदनशीलता रखने के साथ रात्रि के वक्त काम से घर लौटने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी जिला पुलिस ने विशेष कदम उठाए हैं.
अजमेर जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रात्रि के वक्त कामकाज से घर लौट रही महिलाओं को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी. यदि ऐसी किसी महिला के साथ यदि कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार उस संस्था का नियोक्ता भी होगा.
उन्होंने बताया कि रात्रि को काम के बाद घर लौट रही महिला को नियोक्ता उसके घर छोड़ने की व्यवस्था नहीं करता है तो ऐसी महिलाएं जिला पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत दे सकती हैं. यदि महिला शिकायत देने के साथ चाहती है कि उनका नाम गोपनीय रखा जाए तो शिकायतकर्ता महिला का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.
पढ़ें- बहरोड़ जेल में बनेगी 150 कैदियों की क्षमता वाली बिल्डिंग, जेल डीआईजी ने किया निरीक्षण
शिकायत मिलने पर संबंधित संस्था के नियोक्ता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. साथ ही नियोक्ता को पुलिस पाबंदी करेगी. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि महिलाएं पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर, महिलाओं के लिए जारी हेल्पलाइन 1098 डायल पर अपनी शिकायत दे सकती हैं या फिर जिला पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 87648 53800 पर टेक्स्ट मैसेज भी कर सकती हैं.