अजमेर. राजस्थान में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक कर दिया गया है. मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं. गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को अजमेर पुलिस की ओर से शहर और सभी उपखंड मुख्यालय पर फ्लैग मार्च निकाला गया.
पढे़ं: हाईकोर्ट का फैसला : नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को गर्भपात की अनुमति
अजमेर शहर पुलिस ने फ्लैग मार्च पटेल मैदान से केसरगंज तक निकाला. जिसे आईजी एस सेंगाथिर, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मार्च में पुलिसकर्मी जागरूक करने वाले स्लोगन के पोस्टर व बैनर लेकर चल रहे थे. एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार की तरफ से जारी मॉडिफाइड लॉकडाउन की नई गाइडलाइन के बाद जिले में आवागमन बढ़ जाएगा. ऐसे में लोगों को सतर्क करने के लिए मार्च निकाला जा रहा है.
एसपी ने कहा कि अनलॉक में जो छूट दी गई हैं उसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना चला गया है. कोरोना प्रोटोकॉल की सभी को पालना करनी है. उन्होंने सभी लोगों से मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील भी की. एसपी ने यह भी कहा कि सरकार ने सख्ती बरतने के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं. अजमेर के लोग सख्ती करने की नौबत नहीं आने दें और पूर्व की तरह ही धैर्य का परिचय दें.