अजमेर. शहर में अनलॉक की प्रक्रिया 9unlock process) शुरू होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन आम जनता को संक्रमण से बचाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा है. इस दौरान अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर और अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे (drone cameras) के जरिए पूरे शहर के सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रख रहा है.
ड्रोन के जरिए जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
अजमेर के एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत ने बताया कि अजमेर पुलिस प्रशासन संपूर्ण जिले में ड्रोन कैमरे के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. अजमेर में एक ड्रोन कैमरा शहरी और एक ड्रोन कैमरा ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी के लिए रखा गया है. इन ड्रोन कैमरा की मदद से जिले में सुबह शाम निगरानी की जा रही है. अजमेर के अलावा ब्यावर किशनगढ़ नसीराबाद केकड़ी क्षेत्रों में भी ड्रोन की मदद से पुलिस लगातार पूरे जिले में नजर बनाए हुए है.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार की जा रही है कार्रवाई
एडिशनल एसपी प्रजापत ने बताया कि ड्रोन कैमरा की मदद से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पुलिस निगरानी कर रही है, जिन क्षेत्रों में भी भीड़ जमा होती है, ड्रोन की मदद से उन्हें चिन्हित कर संबंधित थाना अधिकारी को इसकी सूचना दी जाती है और तुरंत कार्रवाई की जाती है. शनिवार को भी अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल के पास सिविल लाइंस थाना क्षेत्र और कोतवाली थाना क्षेत्र में भीड़ जमा होने पर संबंधित थाना अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर तुरंत कार्रवाई करवाई गई.
जनता से की गाइडलाइन के पालन की अपील
एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत में आम जनता से अपील की है कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें. मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना, इस समय काफी जरूरी है. बेवजह घर से बाहर न निकले और सुरक्षित रहे.