अजमेर. शहर भर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को अजमेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई. बड़ी सफलता के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत आज पुलिस ने सिंधी तोपदड़ा निवासी गौतम सिंह को गिरफ्तार किया है. गौतम के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, दो देसी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस अभियान का निर्देशन अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत ने किया.
पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी गौतम विभिन्न मामलो में जेल की सजा काट चुका है. एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है, लेकिन शुरआती तफ्तीश में खुलासा हुआ कि जेल में सजा काटने के दौरान उसका अलग राज्यों के बदमाशों से संपर्क हुआ और हथियार तस्करी के काम में लग गया. पुलिस आरोपी को रिमांड ओर लेकर आगे की पूछताछ कर रही है.