अजमेर. जिले की क्लॉक टावर थाना क्षेत्र रेलवे कॉलोनी में ब्यावर निवासी युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने चैटिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया, कि अजमेर में नर्सिंग का कोर्स करने वाली युवती 4 जनवरी को उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा होते हुए देवरी निवासी अब्दुल हक अब्बासी से मिलने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. वो युवती से सोशल मीडिया पर फिरोज खान के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बात किया करता था.
पढ़ेंः अजमेर: पर्यावरण और पेट्रोलियम ईंधन संरक्षण के उद्देश्य से निकाली साइकिल रैली
इस दौरान युवती को आरोपी धर्मेंद्र शर्मा मिल गया, जो उसे अपने क्वार्टर पर ले गया. उसने युवती के साथ दुराचार करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं होने पर उसने मफलर से युवती का गला घोंट कर हत्या कर दी. धर्मेंद्र को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस के मुताबिक सवाई माधोपुर एसपी सुधीर चौधरी की ओर से अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को पत्र भेजा गया था. जिसमें देवली निवासी अब्दुल हक अब्बासी के खिलाफ रिपोर्ट भेजने और मामला दर्ज करने को कहा गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.