अजमेर. गंज थाना क्षेत्र में विवाहिता की गला रेत कर हत्या करने का आरोपी पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. आरोपी ने कबूला कि उसकी पत्नी उसके साथ इलाहाबाद नहीं जा रही थी. जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा भी हुआ और बाद में उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें: अजमेर में बेटी ने बाप पर लगाया Rape के प्रयास का आरोप
गंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को दिल्ली गेट पुलिस चौकी के पास रहने वाली शाहीन परबीन की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मृतका की मां ने दामाद अहमद रिजवान पर हत्या करने और 13 माह की दोहिती को ले जाने की रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें रवाना की. उत्तर प्रदेश के कासगंज से आरोपी अहमद रिजवान को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या करके जयपुर चला गया और जयपुर से उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर पहुंचा.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अहमद रिजवान का विवाह शाहिना से 2 साल पहले हुआ था. कुछ समय से शाहिना का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. रिजवान शाहिना के साथ नहीं जाने की बात से इतना खफा हो गया और उसने सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.