ETV Bharat / city

अजमेर: ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगाया मोबाइल, निकला पत्थर

अजमेर जिले के ब्यावर में रहने वाले युवक ने ऑनलाइन मंगाया था फोन कोरियर से पत्थर निकलने पर युवक के होश उड़ गए.

कोरियर में निकला पत्थर, Stone out in courier
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 10:26 PM IST

अजमेर. जिले के ब्यावर से ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक रोचक घटना सामने आई है. महालक्ष्मी मिल के पास स्थित श्यामगंज कॉलोनी निवासी युवक को एक ऑनलाइन कंपनी से सैमसंग कंपनी का मोबाइल बुक करवाना भारी पड़ गया.

ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगाया मोबाइल, निकला पत्थर
असल में युवक ने सैमसंग का एक मोबाइल ऑनलाइन बुक किया था. मोबाइल की कीमत थी पांच हजार नौ सौ बाइस रूपए. कोरियर के माध्यम से जब उसने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए. पैकेट में मोबाइल की जगह दो सीमेंण्टे के पत्थर निकले.

पढे़ं. पहलू खान मामला: गुत्थी सुलझाने बहरोड़ पहुंची SIT टीम

कंपनी की ओर से भेजी गई पैकिंग को खोलने के दौरान पत्थर के टुकडे देखकर युवक के होश उड़ गए. हालांकि इस घटना के बाद ठगी के शिकार युवक ने कोरियर कंपनी से संपर्क किया जहां पर कोरियर संचालक ने पांच दिनों में प्रकरण की जांच करवाकर जवाब देने की बात कही है. उधर मोबाइल की जगह सीमेन्टेड पत्थर के टुकडे़ पाकर युवक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.

अजमेर. जिले के ब्यावर से ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक रोचक घटना सामने आई है. महालक्ष्मी मिल के पास स्थित श्यामगंज कॉलोनी निवासी युवक को एक ऑनलाइन कंपनी से सैमसंग कंपनी का मोबाइल बुक करवाना भारी पड़ गया.

ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगाया मोबाइल, निकला पत्थर
असल में युवक ने सैमसंग का एक मोबाइल ऑनलाइन बुक किया था. मोबाइल की कीमत थी पांच हजार नौ सौ बाइस रूपए. कोरियर के माध्यम से जब उसने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए. पैकेट में मोबाइल की जगह दो सीमेंण्टे के पत्थर निकले.

पढे़ं. पहलू खान मामला: गुत्थी सुलझाने बहरोड़ पहुंची SIT टीम

कंपनी की ओर से भेजी गई पैकिंग को खोलने के दौरान पत्थर के टुकडे देखकर युवक के होश उड़ गए. हालांकि इस घटना के बाद ठगी के शिकार युवक ने कोरियर कंपनी से संपर्क किया जहां पर कोरियर संचालक ने पांच दिनों में प्रकरण की जांच करवाकर जवाब देने की बात कही है. उधर मोबाइल की जगह सीमेन्टेड पत्थर के टुकडे़ पाकर युवक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.

Intro:ब्यावर- महालक्ष्मी मिल के पास स्थित श्यामगंज कॉलोनी निवासी युवक को एक ऑनलाइन कंपनी से सेमसंग कंपनी का मोबाइल बुक करवाना भारी पड़ गया। युवक द्वारा मोबाइल की कीमत 5 हजार 922 रूपए का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद कोरियर के माध्यम से युवक को मोबाइल की जगह दो सीमेन्टेड़ पत्थर के टुकडे मिले है। कंपनी की और से भेजी गई पैकिंग को खोलने के दौरान पत्थर के टुकडे देखकर युवक के होश उड़ गए। हालांकि इस घटना के बाद ठगी के शिकार युवक ने कोरियर कंपनी से संपर्क किया जहां पर कोरियर संचालक ने पांच दिनों में प्रकरण की जांच करवाकर कोई जवाब देने की बात कही है। उधर मोबाइल की जगह सीमेन्टेड पत्थर के टुकडे पाकर युवक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

बाईट अभिलाष सांचोरा, पीड़ित

ठगी के शिकार युवक ने सेमसंंग मोबाइल कंपनी से भी बातचीत की लेकिन वहां से कोरियर से मोबाइल भेजने की बात कहकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई।


Body:कुलभूषण ब्यावरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.