अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (Changes can be made in one time registration by RPSC) के माध्यम से भरे गए आवेदनों में शैक्षणिक दस्तावेजों के अनुरूप संशोधन का अभ्यार्थियों को अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है. संशोधन करने की सुविधा 25 जून से 24 जुलाई 2022 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से निर्णय लिया गया है कि अभ्यार्थियों को संशोधन का एक बार निशुल्क अवसर दिया जाएगा. गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से जनवरी 2022 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लागू की गई थी. वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जन आधार या आधार कार्ड में दर्ज विवरण को स्वतः दर्ज किया जाता है. इस संबंध में अभ्यार्थियों की ओर से जनाधार या आधार कार्ड में दर्ज विवरण और शैक्षणिक दस्तावेजों के विवरणों में भिन्नता होना व्यक्त किया गया था. इस को ध्यान में रखते हुए आयोग की ओर से अभ्यार्थियों को संशोधन का ये अवसर दिया गया है.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन की प्रक्रिया : संशोधन के लिए सबसे पहले जिस विकल्प जनाधार, आधार, एसएसओ प्रोफाइल से पहले प्रोफाइल बनाई गई थी, उसमें दर्ज विवरण में संशोधन करना होगा. इनमें संशोधन करने पर ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में संशोधन किया जा सकेगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी में रिक्रूटमेंट लिंक में अभ्यार्थी डेश बोर्ड में दर्शाए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
इसके लिए पूर्व में भरी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल प्रदर्शित होने पर सिंक्रोनाइज बटन पर क्लिक करना होगा. इस प्रक्रिया को करने के बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई बटन के माध्यम से इसे सत्यापित करना होगा. सत्यापन की प्रक्रिया के बाद स्क्रीन पर एक पॉपअप प्रदर्शित होगा. इसमें अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम तथा लिंग का विवरण प्रदर्शित हो जाएगा. अभ्यार्थी प्रदर्शित जानकारी की पूर्णतया जांच कर फाइनल सबमिट करें. एक बार फाइनल सबमिट किए जाने के बाद वापस संशोधन नहीं किया जा सकेगा.