ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम कमिश्नर आए एक्शन मोड़ में, 3 दुकानों को किया सीज, 50 के काटे चालान

अजमेर शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार कि तरफ से जारी की गई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त नजर आने लगा है. जिसके मद्देनजर नगर निगम के आयुक्त डॉक्टर खुशाल यादव के नेतृत्व में नगर निगम की कई टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जायजा लेते हुए निरीक्षण किया और इस दौरान कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों का निगम प्रशासन ने चालान भी काटे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
नगर निगम कमिश्नर आए एक्शन मोड़ में
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 12:36 PM IST

अजमेर. शहर में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए नगर निगम राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी के चलते नगर निगम आयुक्त डॉक्टर खुशाल यादव के नेतृत्व में नगर निगम की कई टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जायजा लेते हुए निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने के जुर्म में निगम प्रशासन ने कई लोगों के चालान भी काटे.

नगर निगम कमिश्नर आए एक्शन मोड़ में

वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव ने बताया की कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने के जुर्म में कई लोगों के चालान काटे गए हैं. निगम की टीमों ने एक मोबाइल शॉप, एक शराब की दुकान और दाना पानी रेस्टोरेंट एंड होटल को 2 दिन के लिए सीज भी कर दिया है. नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शाम के समय जब लोग मनोरंजन के लिए अपने घर परिवार के साथ बाहर निकलेंगे तब भी निगम की टीम निरीक्षण के लिए शहर में घूमती रहेगी और अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, रेलवे इंजीनियर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

यादव ने शहरवासियों से भी अपील की है कि यदि वे अपने आसपास कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होते हुए देखते हैं तो वे तत्काल निगम को इस बारे में सूचित करें. नगर निगम की ओर से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अजमेर के कई इलाकों में लोग कोरोना के खतरों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं जिन पर निगम की टीमों की ओर से नजर रखी जा रही है. इसके लिए अब बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, शास्त्री नगर, वैशाली नगर सहित प्रमुख जगहों पर अब नियमित अभियान चलाया जाएगा.

अजमेर. शहर में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए नगर निगम राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी के चलते नगर निगम आयुक्त डॉक्टर खुशाल यादव के नेतृत्व में नगर निगम की कई टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जायजा लेते हुए निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने के जुर्म में निगम प्रशासन ने कई लोगों के चालान भी काटे.

नगर निगम कमिश्नर आए एक्शन मोड़ में

वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव ने बताया की कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने के जुर्म में कई लोगों के चालान काटे गए हैं. निगम की टीमों ने एक मोबाइल शॉप, एक शराब की दुकान और दाना पानी रेस्टोरेंट एंड होटल को 2 दिन के लिए सीज भी कर दिया है. नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शाम के समय जब लोग मनोरंजन के लिए अपने घर परिवार के साथ बाहर निकलेंगे तब भी निगम की टीम निरीक्षण के लिए शहर में घूमती रहेगी और अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, रेलवे इंजीनियर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

यादव ने शहरवासियों से भी अपील की है कि यदि वे अपने आसपास कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होते हुए देखते हैं तो वे तत्काल निगम को इस बारे में सूचित करें. नगर निगम की ओर से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अजमेर के कई इलाकों में लोग कोरोना के खतरों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं जिन पर निगम की टीमों की ओर से नजर रखी जा रही है. इसके लिए अब बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, शास्त्री नगर, वैशाली नगर सहित प्रमुख जगहों पर अब नियमित अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.