अजमेर. नगर निगम प्रशासन की ओर से अब अवैध रूप से होर्डिंग व बैनर पर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते बताया जिस तरह से शहर में जगह-जगह बैनर होर्डिंग लगाकर नगर निगम की आय को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो ऐसे में नगर निगम अब अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग व बैनरओं के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें नोटिस भेजने की कवायद शुरू करने वाला है.
इसकी सूची नगर निगम ने तैयार करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. इसकी जिम्मेदारी नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही है कि अवैध रूप से होटल व कोचिंग सेंटर पर भी जगह जगह बैनर होर्डिंग लगे हुए हैं. जिससे नगर निगम की राजस्व आय को भी काफी नुकसान हो रहा है. इसको देखते हुए अब नगर निगम उन लोगों पर शिकंजा कसने वाला है जिन से नगर निगम को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब नगर निगम के अधिकारियों ने सभी लोगों को निर्देश दे दिए हैं शहर में जगह - जगह होर्डिंग बैनर लगे हुए हैं उनकी सूची को तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जा सके.
पढ़ें: जयपुरः लोक अदालतों में हुआ 44933 मुकदमों का निस्तारण
नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम को ही विज्ञापन का पूर्ण अधिकार होता है इसके तहत नगर निगम में जो टेंडर और वैधिक रुप से चल रहे है, इसको लेकर सर्वे किया जा रहा है. कई कांप्लेक्स व मैरिज गार्डन के बाहर साइन बोर्ड लगे होते है जिस पर नगर निगम को उपभोक्ता को पैसा जमा करना पड़ेगा वहीं अब तक नगर निगम को लगभग 4 से 5 लाख का सालाना नुकसान हुआ है.