अजमेर. नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन का शुक्रवार को आखिरी दिन है. खास बात यह है कि पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह भी नहीं पता कि उन्हें पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी भी बनाया है या नहीं. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए संकेत दिए हैं, लेकिन कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए संकेत भी नहीं दिए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और दावेदार असमंजस में नजर आए. बताया जा रहा है कि दोनों पार्टी के ऑब्जर्वर अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जिला निर्वाचन विभाग को सीधे ही सौंपेंगे.
नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन नए-पुराने चेहरे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय और अजमेर विकास प्राधिकरण में नजर आए. पार्टी का सिंबल मिलने की उम्मीद में उम्मीदवार कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह का माहौल बनाते हुए रिटर्न अधिकारी के दफ्तर पहुंचे. समर्थकों की भीड़ को देखते हुए जिला मुख्यालय के बाहर पुलिस ने बड़ी संख्या में जाप्ता पहले से ही तैनात कर रखा था. मुख्यालय के भीतर उम्मीदवार के साथ केवल 5 समर्थकों को ही प्रवेश दिया जा रहा था.
कोविड-19 के नियमों की हुई पालना
कोविड-19 के नियमों की पालना करवाते हुए 'नो मास्क नो एंट्री' की पालना शक्ति से की गई. एक ही जगह पर भीड़ नहीं हो इस कारण 8 स्थानों पर रिटर्न अधिकारी प्रत्याशियों से नामांकन लिया. नामांकन के दौरान कांग्रेस खेमे में असमंजस का माहौल दिखाई दिया. हालांकि, सिंबल मिलने की उम्मीद में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने पार्टी के साथ-साथ निर्दलीय भी नामांकन दाखिल किया है.
पढ़ें- बीकानेर: विधायक और पूर्व विधायक के बीच नामांकन के दौरान बहस, नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप
कांग्रेस के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने भी कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है. आरिफ ने कहा कि पार्टी की ओर से किसी भी कांग्रेसी उम्मीदवार को कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. वहीं, भाजपा ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की. देर रात तक राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में सूची को लेकर खलबली मची रही. पार्टी ने जिन उम्मीदवारों का चयन किया है, उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए संकेत दिए हैं.
पूर्व पार्षद और भाजपा के वरिष्ठ नेता विरेंद्र वालिया ने बताया कि पार्टी ने सूची जारी नहीं की, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें नामांकन दाखिल करने का इशारा दिया है. बताया जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पार्टी के पर्यवेक्षक और पदाधिकारी सीधे ही जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे. सूची आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि भाजपा और कांग्रेस में अधिकृत प्रत्याशी कौन है.
बता दें कि नगर निगम के 80 वार्डों के लिए शुक्रवार को 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया गया. कांग्रेस और भाजपा के अलावा कई निर्दलीय भी पार्टी प्रत्याशियों की गणित बिगाड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया.