केकड़ी (अजमेर). चिकित्सा और स्वास्थ्य, सूचना और जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी का दौरा किया. डॉ. शर्मा शनिवार शाम केकड़ी के पास सदारा गांव कहार में समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा है कि कहार समाज सामाजिक कुरीतियां दूर करें और बच्चों को शिक्षित कर विकास की मुख्य धारा में अपनी सहभागिता निभाएं.
समारोह में 136 प्रतिभाओं को चिकित्सा मंत्री ने प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार विकास के क्षेत्र में कोई कोर कसर नही छोड़गी. उन्होंने कहा कि कहार समाज के सामुदायिक भवन, बिजली लाइन हटाने, कहार बोर्ड का गठन करने संबंधी समस्त आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करेगी.
पढ़ेंः वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस सरकार ने उड़ाया लोकतंत्र का मजाक
उन्होंने कहा कि गत दिनों नाड़ी में डूबते हुए दो बच्चों को बचाते हुए स्वयं डूब जाने वाले कहार समाज के व्यक्ति की पत्नी बदामी देवी को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक सप्ताह में दिलवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री का समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया. उन्हें 51 किलो की फूलों की माला पहनाई गई और चांदी का मुकुट भी पहनाया गया.