ETV Bharat / city

Hate Speech Case : अजमेर से चौथा विवादित वीडियो आया सामने, आदिल चिश्ती ने हिंदू देवी-देवताओं के अस्तित्व पर उठाए सवाल... - Sarwar Chishti son Adil Adil Chishti Controversial Statement

विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे (Controversial Video Ajmer Dargah Person) अजमेर से अब चौथा वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार गौहर चिश्ती के चचेरे भाई और सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती ने वीडियो वायरल किया है. इस वीडियो में वह नूपुर शर्मा से सवाल करते हुए हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के अस्तित्व पर सवाल उठाता नजर आ रहा है.

Adil Chishti Controversial Video Goes Viral
आदिल चिश्ती का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:35 PM IST

अजमेर. हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए नुपर शर्मा से सवाल करने वाले दरगाह से जुड़े एक और व्यक्ति का विवादास्पद वीडियो (Ajmer Hate Speech) वायरल हुआ है. वायरल वीडियो का मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस बार गौहर चिश्ती का चचेरा भाई और सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदिल चिश्ती हिन्दू देवता भगवान विष्णु के दसावतार, 333 करोड़ देवी देवता और भगवान हनुमान के अस्तित्व को लेकर सवाल उठा रहा है. यह सवाल वीडियो के माध्यम से नुपर शर्मा से किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदिल चिश्ती खुद के यूट्यूब चैनल पर विवादित वीडियो डालता है और उसके लिंक सोशल मीडिया पर वायरल करता है. भड़कीले सांप्रदायिक बयान के वीडियो बनाकर वायरल करने वालो में अजमेर से अब चौथा मामला सामने आया है. खास बात यह कि यह चारों शख्स दरगाह से जुड़े हुए हैं.

आदिल चिश्ती का विवादास्पद वीडियो वायरल

यूं चला विवादित बयान देने का सिलसिला : इनमें पहला मामला गौहर चिश्ती का सामने (Gauhar Chishti Hate Speech) आया था. यह बयान गौहर चिश्ती ने निजाम गेट से 17 जून को दिया था. इस प्रकरण में पुलिस गोहर चिश्ती की तलाश कर रही है. उसके खिलाफ दरगाह थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

26 जून को गौहर चिश्ती के चाचा दरगाह में खादिम सरवर चिश्ती ने हिन्दू रैली के समर्थन में बंद हुई दरगाह क्षेत्र की दुकानों से सामान नहीं खरीदने का विवादास्पद बयान दिया था. मामले में सरवर चिश्ती के खिलाफ धारा 108 में उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है.

इसके बाद खादिम समुदाय से ही सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह नुपुर शर्मा की गर्दन काट कर (Nupur Sharma News) लाने वाले को मकान और जमीन देने का ऐलान करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया था. इस मामले में पुलिस ने सलमान चिश्ती के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सलमान चिश्ती न्यायिक अभिरक्षा में है.

पढ़ें : Salman Chishti Hate speech: आरोपी सलमान चिश्ती को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, हाई सिक्योरिटी जेल भेजा गया

अब चौथा वीडियो सरवर चिश्ती के पुत्र आदिल चिश्ती का वायरल हुआ है. हिंदू देवी-देवताओं के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हुए आदिल चिश्ती (Adil Chishti Controversial Video Goes Viral) कांग्रेस नेता शशि थरूर की किताब दिखाकर दी हिन्दू वे का हवाला दे रहा है. इसके आगे भी आदिल चिश्ती बोल रहा है, लेकिन उसका इतना ही वीडियो वायरल हो रहा है.

एएसपी सिटी विकास सांगवान ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में (Hate Speech Case) सामने आया है कि आदिल चिश्ती यूट्यूब पर इस तरह के वीडियो पोस्ट करता है. वीडियो की जांच पड़ताल के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है.

यह कहा वीडियो में : आदिल चिश्ची ने वायरल वीडियो में 333 करोड़ देवी-देवताओं को लेकर कहा कि यह लॉजिकल नहीं है. आदिल चिश्ती ने दूसरा सवाल नूपुर शर्मा से वीडियो में किया है. उसने कहा कि भगवान विष्णु के 10 विभिन्न अवतार हैं. नूपुर शर्मा बताएं कि क्या (Ajmer Dargah Hate Speech) यह तार्किक है?. इसी तरह हनुमान जी और भगवान गणेश जी को लेकर भी सवाल खड़े किए.

पढ़ें : Nupur Sharma Row: खादिम सरवर चिश्ती का वीडियो वायरल, बंद दुकानों को लेकर बोले...ये जायरीन से कमाते हैं, इनके बारे में अब जायरीन ही सोचें

दरगाह और प्रशासन कर रहा ऐसे बयानों पर रोक की कोशिशें : विवादस्पद बयान को लेकर सुर्खियों में रहे अजमेर में सद्भवना के ठंडे छींटे डालने के प्रयास जारी है. इस संबंध में दरगाह के पदाधिकारियों ने बयान जारी करते हुए साफ किया है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, दरगाह कमेटी ने अपील से जुड़ा एक पोस्टर भी दरगाह के बाहर चस्पा किया है. प्रशासन भी भड़काऊ बयानों को लेकर जारी होने वाले वीडियो पर रोक लगाने में जुटा हुआ है.

अजमेर. हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए नुपर शर्मा से सवाल करने वाले दरगाह से जुड़े एक और व्यक्ति का विवादास्पद वीडियो (Ajmer Hate Speech) वायरल हुआ है. वायरल वीडियो का मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस बार गौहर चिश्ती का चचेरा भाई और सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदिल चिश्ती हिन्दू देवता भगवान विष्णु के दसावतार, 333 करोड़ देवी देवता और भगवान हनुमान के अस्तित्व को लेकर सवाल उठा रहा है. यह सवाल वीडियो के माध्यम से नुपर शर्मा से किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदिल चिश्ती खुद के यूट्यूब चैनल पर विवादित वीडियो डालता है और उसके लिंक सोशल मीडिया पर वायरल करता है. भड़कीले सांप्रदायिक बयान के वीडियो बनाकर वायरल करने वालो में अजमेर से अब चौथा मामला सामने आया है. खास बात यह कि यह चारों शख्स दरगाह से जुड़े हुए हैं.

आदिल चिश्ती का विवादास्पद वीडियो वायरल

यूं चला विवादित बयान देने का सिलसिला : इनमें पहला मामला गौहर चिश्ती का सामने (Gauhar Chishti Hate Speech) आया था. यह बयान गौहर चिश्ती ने निजाम गेट से 17 जून को दिया था. इस प्रकरण में पुलिस गोहर चिश्ती की तलाश कर रही है. उसके खिलाफ दरगाह थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

26 जून को गौहर चिश्ती के चाचा दरगाह में खादिम सरवर चिश्ती ने हिन्दू रैली के समर्थन में बंद हुई दरगाह क्षेत्र की दुकानों से सामान नहीं खरीदने का विवादास्पद बयान दिया था. मामले में सरवर चिश्ती के खिलाफ धारा 108 में उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है.

इसके बाद खादिम समुदाय से ही सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह नुपुर शर्मा की गर्दन काट कर (Nupur Sharma News) लाने वाले को मकान और जमीन देने का ऐलान करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया था. इस मामले में पुलिस ने सलमान चिश्ती के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सलमान चिश्ती न्यायिक अभिरक्षा में है.

पढ़ें : Salman Chishti Hate speech: आरोपी सलमान चिश्ती को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, हाई सिक्योरिटी जेल भेजा गया

अब चौथा वीडियो सरवर चिश्ती के पुत्र आदिल चिश्ती का वायरल हुआ है. हिंदू देवी-देवताओं के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हुए आदिल चिश्ती (Adil Chishti Controversial Video Goes Viral) कांग्रेस नेता शशि थरूर की किताब दिखाकर दी हिन्दू वे का हवाला दे रहा है. इसके आगे भी आदिल चिश्ती बोल रहा है, लेकिन उसका इतना ही वीडियो वायरल हो रहा है.

एएसपी सिटी विकास सांगवान ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में (Hate Speech Case) सामने आया है कि आदिल चिश्ती यूट्यूब पर इस तरह के वीडियो पोस्ट करता है. वीडियो की जांच पड़ताल के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है.

यह कहा वीडियो में : आदिल चिश्ची ने वायरल वीडियो में 333 करोड़ देवी-देवताओं को लेकर कहा कि यह लॉजिकल नहीं है. आदिल चिश्ती ने दूसरा सवाल नूपुर शर्मा से वीडियो में किया है. उसने कहा कि भगवान विष्णु के 10 विभिन्न अवतार हैं. नूपुर शर्मा बताएं कि क्या (Ajmer Dargah Hate Speech) यह तार्किक है?. इसी तरह हनुमान जी और भगवान गणेश जी को लेकर भी सवाल खड़े किए.

पढ़ें : Nupur Sharma Row: खादिम सरवर चिश्ती का वीडियो वायरल, बंद दुकानों को लेकर बोले...ये जायरीन से कमाते हैं, इनके बारे में अब जायरीन ही सोचें

दरगाह और प्रशासन कर रहा ऐसे बयानों पर रोक की कोशिशें : विवादस्पद बयान को लेकर सुर्खियों में रहे अजमेर में सद्भवना के ठंडे छींटे डालने के प्रयास जारी है. इस संबंध में दरगाह के पदाधिकारियों ने बयान जारी करते हुए साफ किया है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, दरगाह कमेटी ने अपील से जुड़ा एक पोस्टर भी दरगाह के बाहर चस्पा किया है. प्रशासन भी भड़काऊ बयानों को लेकर जारी होने वाले वीडियो पर रोक लगाने में जुटा हुआ है.

Last Updated : Jul 13, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.