अजमेर. देश में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते राजस्थान में धारा 144 को लागू कर दिया गया. जिसके बाद नगर निगम विभाग और अग्निशमन विभाग की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव लगातार किया जा रहा है.
जिन क्षेत्रों में अधिकतम भीड़ रहती है, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और शहर की मुख्य सड़कों सहित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और जनाना अस्पताल में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों में ना फैले इसका खास तौर से ध्यान रखते हुए अब प्रशासन सतर्क हो चुकी है. वहीं जिले के सभी इलाको पर पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है. कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्यों से प्रवेश न कर सके इसका भी लगातार ध्यान रखा जा रहा है.
पढ़ेंः नसीराबाद में लॉक डाउन के समर्थन में प्रतिष्ठान रहे बंद, पुलिस तैनाती के बाद भी बेवजह घूमते रहे लोग
वहीं बार-बार लोगों से अपील की जा रही है सैनिटाइजर से लगातार निगम की ओर से सड़कों पर छिड़काव किया जा रहा है. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सोडियम हाइपो क्लोराइड दवाई का छिड़काव लगातार सभी वार्डों में किया जा रहा है. जिसमें नगर निगम की ओर से अग्निशमन की गाड़ियों से भी छिड़काव जारी है. वहीं रलावता ने बताया कि अग्निशमन विभाग की गाड़ियां 4 हजार लीटर की क्षमता रखती है इसके साथ ही टेंपो से भी लगातार शहरों में छिड़काव किया जा रहा है. नगर निगम के 80 वार्डों में 180 कर्मचारी पिटठू मशीन के जरिए छिड़काव करने का कार्य लगातार कर रहे हैं.