ETV Bharat / city

अजमेर में करोड़ों की लागत निर्मित डेयरी प्लांट बना खंडर - Dairy Plant Closed

अजमेर में करोड़ों कि लागत का डेयरी प्लांट रखरखाव के अभाव में खंडर में बदल चुका है. बताया जा रहा है कि अब डेयरी प्लांट पर जमीनों से जुड़े कारोबारियों की भी नजर है.

ajmer news, मसूदा डेयरी प्लांट न्यूज, डेयरी प्लांट बंद, रखरखाव के अभाव में खंडर,
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 6:01 PM IST

मसूदा(अजमेर). जिले के विजयनगर शहर के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित करोड़ों कि लागत का डेयरी प्लांट रखरखाव के अभाव में खंडर में बदल चुका है. बता दें कि डेयरी प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं डेयरी प्लांट के खंडर में बदल जाने से ग्रामीणों और दूध के व्यापार से जुड़े लोगों में रोष व्याप्त है.

अजमेर में करोड़ों की लागत निर्मित डेयरी प्लांट बना खंडर

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने 1982 में डेयरी प्लांट की स्थापना की थी. लेकिन वर्षों से बन्द पड़े इस प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है. जबकि अजमेर डेयरी प्रमुख रामचंद्र चौधरी इसी क्षेत्र में राजनीति में वर्षों से सक्रिय हैं. इसके बावजूद भी जिले में स्थित यह डेयरी प्लांट खंडर बन चुका है.

पढ़ें- जयपुर के तर्ज पर अब इन जिलों में भी चलेगी लो फ्लोर बसें

वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि डेयरी प्लांट के जमीन की कीमत करोड़ों रूपए है. उन्होंने बताया कि जमीनों से जुड़े कारोबारी की भी इस पर नजर है, इसलिए डेयरी प्लांट को चालू नहीं होने दिया जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीणों और दुधियों ने बताया कि यह प्लांट अगर चालू होता है, तो सबको फायदा है. दुधियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर होने के कारण ट्रांसपोट का खर्च दोनों तरफ से बचेगा. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों और दुधियों ने सरकार से मांग की है कि प्लांट को शीघ्र चालू करावाया जाए.

मसूदा(अजमेर). जिले के विजयनगर शहर के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित करोड़ों कि लागत का डेयरी प्लांट रखरखाव के अभाव में खंडर में बदल चुका है. बता दें कि डेयरी प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं डेयरी प्लांट के खंडर में बदल जाने से ग्रामीणों और दूध के व्यापार से जुड़े लोगों में रोष व्याप्त है.

अजमेर में करोड़ों की लागत निर्मित डेयरी प्लांट बना खंडर

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने 1982 में डेयरी प्लांट की स्थापना की थी. लेकिन वर्षों से बन्द पड़े इस प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है. जबकि अजमेर डेयरी प्रमुख रामचंद्र चौधरी इसी क्षेत्र में राजनीति में वर्षों से सक्रिय हैं. इसके बावजूद भी जिले में स्थित यह डेयरी प्लांट खंडर बन चुका है.

पढ़ें- जयपुर के तर्ज पर अब इन जिलों में भी चलेगी लो फ्लोर बसें

वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि डेयरी प्लांट के जमीन की कीमत करोड़ों रूपए है. उन्होंने बताया कि जमीनों से जुड़े कारोबारी की भी इस पर नजर है, इसलिए डेयरी प्लांट को चालू नहीं होने दिया जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीणों और दुधियों ने बताया कि यह प्लांट अगर चालू होता है, तो सबको फायदा है. दुधियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर होने के कारण ट्रांसपोट का खर्च दोनों तरफ से बचेगा. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों और दुधियों ने सरकार से मांग की है कि प्लांट को शीघ्र चालू करावाया जाए.

Intro:rj_ajm_01b_dairy_plant_band_pkg_rjc10117

मसूदा (अजमेर)
#बिजयनगर  करोडो कि लागत का डेयरी प्लांट बन्द बिजयनगर शहर के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित करोडो कि लागत का डेयरी प्लांट रखरखाव के अभाव में खंडर मे बदल चुका है , डेयरी प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है , ग्रामीणों व दुधियों में है रोष व्याक्त

Body:राष्ट्रिय डेयरी विकास बोर्ड ने 1982 में इस प्लांट कि स्थापना कि थी , यू तो राजनैतिक पार्टिया छोटे मोटे मुद्वो पर हाय हल्ला करती है   लेकिन वर्षो से बन्द पडे इस प्लांट कि  सुध लेने वाला कोई नही है,  जब की अजमेर डेयरी प्रमुख रामचन्द्र चौधरी क्षैत्र में राजनीती में वर्षो से सक्रिय है।  इसके बावजूद भी इस डेयरी प्लांट की और उनका ध्यान क्यो नही गया , यहां जान बूझकर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है

वही आसपास के ग्रामिणो ने बताया की डेयरी प्लांट की जमीन की कीमत करोडो रूपये है शायद जमीनों से जूड़े कारोबारी की भी इस पर नजर है इसीलिए इसको चालू नही होने दिया जा रहा है

Conclusion:क्षैत्र के ग्रामीणो व दुघियो ने बताया की यह प्लांट अगर चालू होता है,तो सबको फायदा है स्थानिय स्थर पर होने के कारण ट्रांर्सपोट का खर्च दोनो तरफ से बचेगा। क्षैत्र के ग्रामीणो व दुघियो ने सरकार से मांग कि है कि प्लांट को शिघ्र चालू करावाया जाये

बाइट (First) अशोक साहू सरपंच सथाना
बाइट (SECOND) सत्यनारायण जाट ग्रामीण

अशोक बाबेल बिजयनगर मसूदा (अजमेर ) 9214008160    


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.