ETV Bharat / city

अजमेर कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वज वंदन, नव निर्वाचित पार्षदों का किया गया सम्मान

कांग्रेस सेवा दल की ओर से महीने के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सेवा दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ध्वज वंदन करके संगठन की मजबूती के लिए संकल्प लिया. साथ ही इस दौरान सेवा दल से जुड़े नवनियुक्त पार्षदों का सम्मान भी किया गया.

congress seva dal,  ajmer congress seva dal
अजमेर कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वज वंदन
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:29 PM IST

अजमेर. कांग्रेस सेवा दल की ओर से महीने के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सेवा दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ध्वज वंदन करके संगठन की मजबूती के लिए संकल्प लिया. साथ ही इस दौरान सेवा दल से जुड़े नवनियुक्त पार्षदों का सम्मान भी किया गया.

पढ़ें: नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली

सेवा दल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट देशराज मेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष ने ध्वज वंदन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे. पूर्व में कोरोना के चलते यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा था. अब इसे सुचारू रूप से किया जा रहा है. इसी के तहत ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सेवा दल से जुड़े लोग मौजूद रहे. मेहरा ने कहा कि सेवा दल की सदस्य द्रौपदी कोली ने तीसरी बार चुनाव जीता और उन्हें महापौर का प्रत्याशी भी बनाया गया. ऐसे में उनका और नवनियुक्त पार्षदों का स्वागत करके उन्हें शुभकामनाएं दी.

अजमेर कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वज वंदन

आयुर्वेद निदेशालय के बाहर धरना

अखिल भारतीय आयुर्वेद बेरोजगार नर्सेज महासंघ के बैनर तले अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय के बाहर धरना दिया जा रहा है. रविवार को धरना चौथे दिन भी जारी रहा. अनिश्चितकालीन धरने में बेरोजगार नर्सेज अपने बच्चों के साथ शामिल हो रहे हैं. महासंघ के उपाध्यक्ष शिवराज और मीनाक्षी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने आयुष नर्सेज के 550 पदों पर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी. इसके बावजूद भी अब तक आयुर्वेद निदेशालय की ओर से विज्ञापन जारी नहीं किया जा रहा है.

अजमेर. कांग्रेस सेवा दल की ओर से महीने के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सेवा दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ध्वज वंदन करके संगठन की मजबूती के लिए संकल्प लिया. साथ ही इस दौरान सेवा दल से जुड़े नवनियुक्त पार्षदों का सम्मान भी किया गया.

पढ़ें: नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली

सेवा दल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट देशराज मेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष ने ध्वज वंदन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे. पूर्व में कोरोना के चलते यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा था. अब इसे सुचारू रूप से किया जा रहा है. इसी के तहत ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सेवा दल से जुड़े लोग मौजूद रहे. मेहरा ने कहा कि सेवा दल की सदस्य द्रौपदी कोली ने तीसरी बार चुनाव जीता और उन्हें महापौर का प्रत्याशी भी बनाया गया. ऐसे में उनका और नवनियुक्त पार्षदों का स्वागत करके उन्हें शुभकामनाएं दी.

अजमेर कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वज वंदन

आयुर्वेद निदेशालय के बाहर धरना

अखिल भारतीय आयुर्वेद बेरोजगार नर्सेज महासंघ के बैनर तले अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय के बाहर धरना दिया जा रहा है. रविवार को धरना चौथे दिन भी जारी रहा. अनिश्चितकालीन धरने में बेरोजगार नर्सेज अपने बच्चों के साथ शामिल हो रहे हैं. महासंघ के उपाध्यक्ष शिवराज और मीनाक्षी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने आयुष नर्सेज के 550 पदों पर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी. इसके बावजूद भी अब तक आयुर्वेद निदेशालय की ओर से विज्ञापन जारी नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.