अजमेर. लगातार कोविड- 19 के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि दिवाली के त्योहार पर हुई भीड़-भाड़ और बढ़ते सर्दी के प्रभाव के बीच कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने का अंदेशा है. ऐसे में संसाधन की कोई कमी न हो और मरीजों को पर्याप्त व्यवस्थाएं मिले. इसे लेकर लगातार दिशा-निर्देश जारी करते हुए जायजा लिया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को वे जेएलएन अस्पताल की कोविड-19 वार्ड और अन्य व्यवस्थाओं को चेक करने पहुंचे, साथ ही डॉक्टर और अधिकारियों को निर्देशित किया.
बता दें कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा निरंतर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोविड- 19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. लगातार कोविड- 19 का खतरा बना हुआ है, लोगों को ध्यान रखने की काफी जरूरत है. इसको देखते हुए उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वे निरंतर सावधानी बरतें. क्योंकि जिस तरह से त्योहार पर भी काफी भीड़-भाड़ बाजारों में देखी गई थी. उसके बाद लोगों के बीच कोरोना का खतरा न बढ़े, इसको ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अजमेर में शादी समारोह में हादसा, कॉफी मशीन फटने से 5 लोग घायल
कोरोना को लेकर जिस तरह से बार-बार अस्पताल में मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों की बात भी सामने आई है. इसको देखते हुए भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही उन्हें बताया गया कि ऑक्सीजन सिलेंडर पर भी अस्पताल प्रशासन द्वारा समय-समय पर जानकारी ली जाए. किसी भी तरह की कोरोना के बीच कोई चूक न होने पाए.