अजमेर: राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम लगातार जारी है. इसमें आदर्श मंडल दक्षिण विधानसभा द्वारा बिजली बिलों में की गई वृद्धि को लेकर सोमवार को परबतपुरा टीडी पीएल कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.
अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता भी काफी संख्या में थे. वहीं यज्ञ में सरकार को सद्बुद्धि देने को लेकर आहुति दी गई. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे उनमे एक भी वादों को पूरा नहीं किया है जिसे लेकर जनता में उनके खिलाफ काफी रोष है. वहीं आम जनता सरकार से त्रस्त हो चुकी है. मांग की गई कि सरकार जल्द ही बिजली बिलों की समस्या को सुलझा कर जनता को राहत प्रदान करे. नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजसमंद में भाजयुमो का 'जल सत्याग्रह', बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में प्रदर्शन
यज्ञ के दौरान मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को सद्बुद्धि मिले और जल्द ही लोगों को राहत प्रदान करने की प्रार्थना की गई. विधायक भदेल ने कहा कि पहले ही आम जनता कोरोना माहमारी के बीच परेशानी झेल रही है और ऐसे में उनके ऊपर लगातार बिजली के बिलों को लेकर दबाव बनाया जा रहा है जो गलत है. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने अपना विरोध दर्ज कराया. भाजपा की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा है.