अजमेर. शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारे में कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सबसे बड़ा कार्य एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. निर्माणाधीन कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा हो सके इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार फर्म के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- चूरू: ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, दूसरे की हालत गंभीर
इसके अलावा सीवरेज की बिगड़ी लाइनों को दुरुस्त करने सरकारी स्कूलों में 55 स्मार्ट क्लासेज बनाने अधिकारियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की है. बता दें कि जल्द ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर रोड पर घुघरा से बस स्टैंड तक सिक्स लाइन का कार्य भी शुरू होगा, इसके लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है.