ETV Bharat / city

अजमेर एसीबी ने वकील शशिकांत के ऑफिस को खंगाला

अजमेर एसीबी की टीम ने बुधवार को राजस्व मंडल में भ्रष्टाचार करने वाले वकील के ऑफिस को खंगाला. एसीबी के डीएसपी पारसमल पंवार ने बताया कि राजस्व मंडल के दो सदस्यों और वकील शशिकांत जोशी को लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनके दफ्तर की तलाशी ली गई.

ajmer acb search,  ajmer acb
अजमेर एसीबी ने वकील शशिकांत के ऑफिस को खंगाला
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:30 PM IST

अजमेर. एसीबी की टीम ने बुधवार को राजस्व मंडल में भ्रष्टाचार करने वाले वकील के ऑफिस को खंगाला. एसीबी को उम्मीद है कि वकील के ऑफिस से भ्रष्टाचार के संबंध में अहम दस्तावेज मिल सकते हैं. एसीबी के डीएसपी पारसमल पंवार ने बताया कि राजस्व मंडल के दो सदस्यों और वकील शशिकांत जोशी को लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

उक्त आरोपी रुपये लेकर राजस्व मंडल के मामलों में मनमाफिक फैसले कर रहे थे. इससे वंचित वर्ग का नुकसान हो रहा था. इस मामले में आरोपी वकील शशिकांत जोशी के ऑफिस को सीज किया गया था. आज इसे खोला गया और फाइल खंगाली गई. तलाशी के दौरान पुलिस का जाब्ता भी एहतियात के तौर पर तैनात रहा.

अजमेर एसीबी की कार्रवाई

राजस्व मंडल में चल रहा था रिश्वत का खेल

एसीबी को राजस्व मंडल में रिश्वत के खेल की सूचना मिली थी. जिस पर एसीबी की टीम ने कार्यप्रणाली बनाते हुए. इस मामले को बड़ी गहनता के साथ में इस पूरे मामले तो बड़ी सावधानी पूर्वक पूरा किया था. जिसमें राजस्व मंडल के 2 सदस्य हैं. वकील, दलाल एसीबी के शिकंजे में कैद हुए थे. जिसके बाद बुधवार को राजस्व मंडल के वकील शशिकांत जोशी के मकान पर एसीबी की टीम पहुंची. जहां सीज किए गए कमरे को खंगाला गया है.

अजमेर. एसीबी की टीम ने बुधवार को राजस्व मंडल में भ्रष्टाचार करने वाले वकील के ऑफिस को खंगाला. एसीबी को उम्मीद है कि वकील के ऑफिस से भ्रष्टाचार के संबंध में अहम दस्तावेज मिल सकते हैं. एसीबी के डीएसपी पारसमल पंवार ने बताया कि राजस्व मंडल के दो सदस्यों और वकील शशिकांत जोशी को लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

उक्त आरोपी रुपये लेकर राजस्व मंडल के मामलों में मनमाफिक फैसले कर रहे थे. इससे वंचित वर्ग का नुकसान हो रहा था. इस मामले में आरोपी वकील शशिकांत जोशी के ऑफिस को सीज किया गया था. आज इसे खोला गया और फाइल खंगाली गई. तलाशी के दौरान पुलिस का जाब्ता भी एहतियात के तौर पर तैनात रहा.

अजमेर एसीबी की कार्रवाई

राजस्व मंडल में चल रहा था रिश्वत का खेल

एसीबी को राजस्व मंडल में रिश्वत के खेल की सूचना मिली थी. जिस पर एसीबी की टीम ने कार्यप्रणाली बनाते हुए. इस मामले को बड़ी गहनता के साथ में इस पूरे मामले तो बड़ी सावधानी पूर्वक पूरा किया था. जिसमें राजस्व मंडल के 2 सदस्य हैं. वकील, दलाल एसीबी के शिकंजे में कैद हुए थे. जिसके बाद बुधवार को राजस्व मंडल के वकील शशिकांत जोशी के मकान पर एसीबी की टीम पहुंची. जहां सीज किए गए कमरे को खंगाला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.