अजमेर. जिले के रेंज आईजी कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के लिए एडीजी नीना सिंह अजमेर पहुंची. जहां उन्होंने यहां की व्यवस्थाएं देखी तो वहीं आईजी हवा सिंह घुमरिया ने कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी भी दी. जिससे नीना सिंह यहां की व्यवस्थाओं से खास खुश नजर आईं.
राजस्थान पुलिस की एडीजी नीना सिंह मंगलवार सुबह अजमेर रेंज आईजी कार्यालय पर पहुंची. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद नीना सिंह ने आईजी ऑफिस का रिकॉर्ड और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई.
पढ़ेंः जोधपुर : 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 9 माह पहले हुआ था रेप
इस दौरान आईजी हवा सिंह घुमरिया, जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, निरीक्षक महावीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान एडीजी नीना सिंह ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों के ग्राफ और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. साथ ही कई तरह के निर्देश भी दिए.