अजमेर. पॉक्सो की विशेष न्यायालय संख्या एक के न्यायाधीश ने अहम फैसला सुनाते हुए दुष्कर्म के आरोपी को कठोर कारावास की सजा सुनाई है. नाबालिग से दुराचार के आरोपी धनखड़ को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है.
मामले की जानकारी देते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र कुमार परिहार ने बताया कि मामला किशनगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां पर आरोपी ने बहला फुसलाकर 6 वर्षीय बालिका के साथ दुराचार किया था. घटना के समय आरोपी ने पीड़ित बालिका के भाई को 40 रुपए देकर चॉकलेट लाने के लिए भेज दिया था. घटना का पता चलने पर पीड़ित बालिका के घरवालों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. न्यायालय में 17 दस्तावेजों व 9 गवाहों के आधार पर न्यायधीश रतनलाल मूड द्वारा उक्त मामले का सुनवाई करते हुए आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास के आदेश दिए गए हैं.
पूरा मामला है 2018 का...
विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि यह पूरा मामला 2018 का है, जहां पीड़ित के परिवार द्वारा किशनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिस पर पॉक्सो संख्या एक के न्यायाधीश रतनलाल मूड ने मामले में आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी ने पीड़ित नाबालिग को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.