अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के काला बाग में मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से चोरी का लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है. कोतवाली थाने के ऐड कॉस्टेबल अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह लखन कोटडी के सिलावट मोहल्ला निवासी हितेश कुमार जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि 3 मार्च को बलिया निवासी मदन सिंह रावत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी काला बाग स्थित रावत मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर लैपटॉप और 90 हजार चुराकर ले गया. वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सुराग एकत्रित करते हुए हितेश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से चोरी की गई रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है.
पढ़ेंः विधानसभा में पास हुआ अधिवक्ता निधि संशोधन विधयेक 2020 , वकीलों ने किया स्वागत
बता दे की पुलिस पड़ताल में सिलावट मॉल लाला कनकोटरी में सुनील चोपड़ा के मकान में किराएदार हितेश क्या आदतन नशेड़ी होने की जानकारी मिली है. वह दिन में बजरंग गढ़ के आसपास नशे की हालत में भटकता हुआ दिखाई दे जाता था. मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन खरीदने के दौरान उसने चोरी की योजना बनाई थी. जिस पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं उसके दूसरे साथी की भी पुलिस तलाश कर रही है.