अजमेर. भागचंद चोटिया हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार बलवाराम जाट को अजमेर पुलिस ने सोमवार को प्रोडक्शन वारंट पर धौलपुर जेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी बलवाराम को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में माहौल गर्मा गया. कोर्ट रूम से निकलने के बाद पीड़ित परिवार और बलवाराम के बीच तनातनी हो गई. खुलेआम अदालत परिसर में जान से मारने और देख लेने की धमकी दे गईं. उसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया और आरोपी को वहां से निकालकर ले गए.
ये भी पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलनः गुर्जर समाज के लोगों ने किया अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे जाम, प्रशासन ने की समझाइश
बता दें कि, भागचंद चोटिया पूर्व विद्यायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड का चश्मदीद गवाह था. हत्याकांड के बाद से ही भागचंद चोटिया को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं थी. ऐसे में 18 अक्टूबर को दिनदहाड़े भंवर सिनोदिया हत्याकांड के चश्मदीद गवाह भागचंद चोटिया की खुलेआम बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शार्प शूटर और सहयोगी मौके से फरार हो गए. जिसमें पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए शार्प शूटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.