अजमेर. पहाड़गंज स्थित लोटनी माता मंदिर परिसर में 27 जून को महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र त्रिवेदी महिला पर गंदी नजर रखता था. उसने एक बार महिला का रेप करने की कोशिश की थी, तब महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया था. उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने महिला के सिर पर पत्थर मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 जून को पहाड़गंज क्षेत्र में लोटनी माता मंदिर के चबूतरे पर 2 महीने से खानाबदोश जिंदगी बसर कर रही 55 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या हो गई थी. क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में सघनता से जांच की गई. इस दौरान क्षेत्र के आस-पास घूमने वाले खानाबदोश लोगों से पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान पुलिस को एक खानाबदोश ने बताया कि पंडित नाम का एक खानाबदोश उसे शराब के ठेके पर मिला था. उसने बताया था कि मृतक महिला ने उसे थप्पड़ मारा है. वह उसका बदला उसके सिर पर पत्थर मार कर लेगा.
खानाबदोश से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पंडित नाम के खानाबदोश युवक की तलाश शुरू की. पंडित नाम का यह शख्स कई वर्षों से अजमेर में रह रहा है और आदतन शराबी है. एसपी ने बताया कि आरोपी राजेंद्र स्कूल के बाहर ही रहता था. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अलग-अलग कहानियां बनाकर पुलिस को गुमराह करने लगा. लेकिन आखिर में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
रेप की कोशिश करने पर मारा था थप्पड़
पुलिस ने बताया कि आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है. वह घर से भी 2 लाख रुपये लेकर भागा था. बचपन से छोटी-मोटी चोरियां करता रहा है. शराब और अन्य नशे का आदी भी है. 10 साल पहले उसे घर वालों ने निकाल दिया था. पिछले 1 साल से वह अजमेर में रह रहा था. यहां प्लास्टिक, पॉलीथिन, कचरा बिनकर उससे जो पैसे मिलते थे उससे नशा करता था. 2 महीने पहले अज्ञात महिला लोटनी माता मंदिर के चबूतरे पर रहती थी. तब आरोपी जितेंद्र त्रिवेदी उस पर बुरी नजर रखता था. आरोपी ने एक बार उसके साथ रेप की कोशिश भी की थी. इस दौरान महिला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था. महिला के थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने महिला के सिर पर भारी पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी.
मृतका की नहीं हुई शिनाख्त
पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है. आस-पास रहने वाले लोगों के मुताबिक महिला ने अपना नाम संगीता बताया था और वह महाराष्ट्र की रहने वाली थी. वह पहाड़गंज में रहकर लोगों से खाना जुटा कर जीवन बसर कर रही थी. अजमेर एसपी ने बताया कि शहर में रह रहे सभी खानाबदोश और भिखारियों को चिन्हित किया जाएगा और उनके निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.