ETV Bharat / city

लालारम ब्लाइंड मर्डर केस: भाई और भाभी ने की थी कुल्हाड़ी से हत्या... दोनों गिरफ्तार - illicit murder

लालारम ब्लाइंड मर्डर केस का अजमेर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने भाई और भाभी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 10:39 PM IST

अजमेर. भाभी के साथ जबरन अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहे देवर की उसके भाई और भाभी ने ही मिल कर हत्या कर दी थी. अजमेर में रुपनगढ़ थाना क्षेत्र के जाजोता गांव में लालाराम हत्याकांड केस में पुलिस ने आरोपी भाई और भाभी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.

अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में जाजोता गांव में लालाराम की उसके घर के बाड़े में लाश मिली थी. मृतक के पिता देवाराम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में देवाराम ने बताया था कि वह और उसकी पत्नी नजदीक ही आरठ गांव गए थे. सुबह उनके पास फोन आया कि उनके छोटे लड़के लालाराम की हत्या उनके बाड़े में हो गई है.

पढ़ें: खुलासा : जीजा के 20.50 लाख रुपये पर फिसल गई थी साले की नियत...साजिश के तहत करवाया था खुद पर हमला, साथी रकम लेकर फरार

घर आने पर पता चला कि उनका पोता के बाड़े में लघु शंका करने गया था तब उसने अपने चाचा की लाश वहीं पर पड़ी हुई देखी थी. रात्रि को देवाराम का बड़ा लड़का नंदा राम और छोटा पुत्र लाला राम घर पर थे जबकि शेष पूरा परिवार पड़ोसी के घर जागरण में गया हुआ था. इस मामले गहनता से अनुसंधान किया गया. मृतक के मोबाइल की गहनता से जांच की गई. साथ ही मुखबीरों से भी सूचना जुटाई गई.

इसके बाद नंदाराम और उसकी पत्नी गौरा देवी से पूछताछ की गई. सख्ती करने पर मृतक के भाई नंदा राम और भाभी गोरा देवी ने लालाराम की हत्या करने की बात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि रात्रि को लालाराम अपनी भाभी गोरा देवी से अवैध संबंध बनाने के लिए उसके पास आया था. इस बीच गोरा देवी जाग गई. मना करने पर भी लालाराम नहीं मान रहा था. गौरा ने पति नंदा राम को भी जगा दिया. विवाद बढ़ने पर गोरा देवी और नंदराम ने मिलकर कुल्हाड़ी से लालाराम की गर्दन पर तीन बार वार कर उसकी हत्या कर दी.

अजमेर. भाभी के साथ जबरन अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहे देवर की उसके भाई और भाभी ने ही मिल कर हत्या कर दी थी. अजमेर में रुपनगढ़ थाना क्षेत्र के जाजोता गांव में लालाराम हत्याकांड केस में पुलिस ने आरोपी भाई और भाभी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.

अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में जाजोता गांव में लालाराम की उसके घर के बाड़े में लाश मिली थी. मृतक के पिता देवाराम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में देवाराम ने बताया था कि वह और उसकी पत्नी नजदीक ही आरठ गांव गए थे. सुबह उनके पास फोन आया कि उनके छोटे लड़के लालाराम की हत्या उनके बाड़े में हो गई है.

पढ़ें: खुलासा : जीजा के 20.50 लाख रुपये पर फिसल गई थी साले की नियत...साजिश के तहत करवाया था खुद पर हमला, साथी रकम लेकर फरार

घर आने पर पता चला कि उनका पोता के बाड़े में लघु शंका करने गया था तब उसने अपने चाचा की लाश वहीं पर पड़ी हुई देखी थी. रात्रि को देवाराम का बड़ा लड़का नंदा राम और छोटा पुत्र लाला राम घर पर थे जबकि शेष पूरा परिवार पड़ोसी के घर जागरण में गया हुआ था. इस मामले गहनता से अनुसंधान किया गया. मृतक के मोबाइल की गहनता से जांच की गई. साथ ही मुखबीरों से भी सूचना जुटाई गई.

इसके बाद नंदाराम और उसकी पत्नी गौरा देवी से पूछताछ की गई. सख्ती करने पर मृतक के भाई नंदा राम और भाभी गोरा देवी ने लालाराम की हत्या करने की बात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि रात्रि को लालाराम अपनी भाभी गोरा देवी से अवैध संबंध बनाने के लिए उसके पास आया था. इस बीच गोरा देवी जाग गई. मना करने पर भी लालाराम नहीं मान रहा था. गौरा ने पति नंदा राम को भी जगा दिया. विवाद बढ़ने पर गोरा देवी और नंदराम ने मिलकर कुल्हाड़ी से लालाराम की गर्दन पर तीन बार वार कर उसकी हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.