अजमेर. अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी है. अभियान के तहत दरगाह थाना पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टे मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दिलनवाज लाखन कोटडी स्टेट नूरानी मस्जिद के पास का निवासी है. आरोपी के खिलाफ दरगाह थाने में मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलनवाज को पकड़ा गया है. आरोपी की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक देशी कट्टा मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिलनवाज बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उन्होंने बताया कि आरोपी दिलनवाज देशी कट्टा कहां से खरीद के लाया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही वह कौन सी वारदात को अंजाम देने वाला था इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: बहन से छेड़छाड़ के विरोध पर बदमाश ने भाई के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर
बता दें कि लाखन कोटडी क्षेत्र दरगाह क्षेत्र का ही हिस्सा है. दरगाह क्षेत्र को संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में क्षेत्र के आदतन अपराधी के पास से देशी कट्टा बरामद होने का मतलब है कि क्षेत्र में अन्य अपराधियों पर भी पुलिस को निगरानी की जरूरत है. अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान में दरगाह क्षेत्र की सवेंदनशीलता को देखते दरगाह थाना पुलिस की यह सफल कार्रवाई मानी जा रही है.