ETV Bharat / city

अजमेर: एटीएम कार्ड चोरी कर ढाई लाख रुपए निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार - अजमेर में एटीएम फ्रॉड केस

अलवर गेट थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर ढाई लाख रुपए निकालने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 35 हजार रुपए बरामद किए हैं. वहीं हाथी भाटा में स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में चोरी की वारदात सामने आई है.

accused arrested for stealing, atm fraud case
एटीएम कार्ड चोरी कर ढाई लाख रुपए एटीएम से निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:40 PM IST

अजमेर. अलवर गेट थाना पुलिस ने एटीएम चोरी कर ढाई लाख रुपए निकालने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस आरोपी के पास से 35 हजार रुपए बरामद किए हैं. प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी मनीष शर्मा के अनुसार कुंदन नगर की रहने वाली बुजुर्ग महिला आशा देवी ने अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि चोर ने उनका एटीएम चुराकर उनके खाते से ढाई लाख रुपए निकाल लिए हैं.

एटीएम कार्ड चोरी कर ढाई लाख रुपए निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस मामले की तफ्तीश के दौरान पता चला कि इस महिला के ही घर में रहने वाले जसराज नामक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला पूर्व में कई बार जसराज से अपने खाते से रुपए निकलवा चुकी थी. इसलिए जसराज को इस महिला की एटीएम का पिन कोड भी पता था. पुलिस ने आरोपी जसराज को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में चोरी की वारदात

अजमेर के हाथी भाटा में स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में चोरों ने देर रात दरवाजा तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए पीड़ित की शिकायत के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. जिनमें चोरी करने वाले आरोपी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय सीमा के पास BSF के जवानों को मिला मृत पक्षी, दोनों पैरों पर लगे हैं टैग

पुलिस के अनुसार पड़ाव स्थित गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक सौरभ गुप्ता का गोदाम हाथी भाटा में है, जहां पर लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा है. लेकिन इस गोदाम की सुरक्षा को लेकर कोई बड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं. केवल एक लकड़ी का पुराना गेट है. जो भी जर्जर हालत में था, जिसे तोड़कर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

अजमेर. अलवर गेट थाना पुलिस ने एटीएम चोरी कर ढाई लाख रुपए निकालने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस आरोपी के पास से 35 हजार रुपए बरामद किए हैं. प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी मनीष शर्मा के अनुसार कुंदन नगर की रहने वाली बुजुर्ग महिला आशा देवी ने अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि चोर ने उनका एटीएम चुराकर उनके खाते से ढाई लाख रुपए निकाल लिए हैं.

एटीएम कार्ड चोरी कर ढाई लाख रुपए निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस मामले की तफ्तीश के दौरान पता चला कि इस महिला के ही घर में रहने वाले जसराज नामक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला पूर्व में कई बार जसराज से अपने खाते से रुपए निकलवा चुकी थी. इसलिए जसराज को इस महिला की एटीएम का पिन कोड भी पता था. पुलिस ने आरोपी जसराज को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में चोरी की वारदात

अजमेर के हाथी भाटा में स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में चोरों ने देर रात दरवाजा तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए पीड़ित की शिकायत के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. जिनमें चोरी करने वाले आरोपी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय सीमा के पास BSF के जवानों को मिला मृत पक्षी, दोनों पैरों पर लगे हैं टैग

पुलिस के अनुसार पड़ाव स्थित गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक सौरभ गुप्ता का गोदाम हाथी भाटा में है, जहां पर लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा है. लेकिन इस गोदाम की सुरक्षा को लेकर कोई बड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं. केवल एक लकड़ी का पुराना गेट है. जो भी जर्जर हालत में था, जिसे तोड़कर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.