अजमेर. पुरानी आरपीएससी की बिल्डिंग में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. शुक्रवार आई तेज बारिश के कारण बिल्डिंग के मुख्य द्वार का छज्जा अचानक से शनिवार को धड़ाम से नीचे गिर गया. जिस भवन का छज्जा गिरा उसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का दफ्तर बना हुआ है. वहां कोर्ट भी स्थापित है. जिस कारण से काफी संख्या में लोग भवन में पहुंचते हैं. लेकिन, शनिवार होने के चलते लोगों की चहल-पहल कम नजर आई. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
छज्जा गिरने के नजदीक ही बिजली विभाग के काफी मीटर भी लगे हुए हैं. जिसमें से बारिश के समय में करंट आने का आसार भी है. छज्जा गिरने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी इसी इमारत की जर्जर अवस्था को लेकर लिखित पत्र दिया जा चुका है. मगर प्रशासन द्वारा इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज बड़ा हादसा टल गया, मगर इमारत की स्थिति अभी भी वहीं की वहीं बरकरार है. भविष्य में कोई भी बड़ा हादसा ना हो जाए इसका भी डर बना हुआ है.