अजमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर की ओर से कोरोना वायरस के चलते छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. वहीं, कॉलेज में प्रवेश और अन्य परेशानियों के कारण छात्र किसी से संपर्क नहीं कर पा रहा है. जिस कारण नए छात्र-छात्राओं को प्रथम वर्ष के एकेडमिक प्रवेश फार्म अन्य कार्य में सहायता के लिए विश्वविद्यालय महाविद्यालय में हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है.
इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद की ओर से पूर्व शिक्षक कार्यकर्ताओं से बात कर ऑनलाइन क्लासेस का भी कार्य शुरू कर रही है. जिसमें 2 से 3 विषयों की पढ़ाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्र-छात्राओं को करवाई की जाएगी. कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों से प्रत्यक्ष संपर्क नहीं होने के कारण जिस तरह की परेशानी छात्र छात्राओं को आ रही है. उसके लिए विद्यार्थी परिषद में पहल करते हुए हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है.
विद्यार्थी परिषद इस युग में परिषद के पूर्व शिक्षक कार्यकर्ताओं से बात कर ऑनलाइन माध्यम से और यूट्यूब के माध्यम से उन्हें अध्ययन करवाया जाएगा. जिस तरह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान कोविड-19 महामारी के चलते हो रहा है. उस को ध्यान में रखते हुए परिषद की ओर से इस कदम को उठाया गया है.
पढे़ं- अजमेर में कोरोना के 39 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 1016
विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री आसु राम डूकिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अंतिम वर्ग की परीक्षाएं स्पष्ट करें. UGC की गाइडलाइन के बाद छात्र असमंजस की स्थिति में जिससे लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में है. इस पर सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की तो परिषद उग्र आंदोलन करेगा.