ETV Bharat / city

अजमेर: खारी नदी में एकाएक बढ़ा पानी का आवक, ग्रामीण में दहशत - Khari River News

आफत की बारिश भले ही थम गई हो लेकिन खारी नदी सोमवार को भी उफान पर रही. सोमवार सुबह तक चले खारी नदी के उफान ने लाखों की लागत से बनी पुलिया को अपने साथ बहा ले गई.

केकड़ी न्यूज, खारी नदी न्यूज, खारी नदी के उफान , Ajmer News, Kekri News, Khari River News, Khari River Boom
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:36 PM IST

केकड़ी (अजमेर). आफत की बारिश भले ही थम गई हो लेकिन क्षेत्र की नदियां सोमवार को भी उफान पर रही. रविवार रात को क्षेत्र की खारी नदी के वेग ने मेहरुकलां और छोटी मेहरुं के बीच बनी लाखों रुपए की पुलिया को अपने साथ बहा ले गई.

खारी नदी मे एकाएक बढ़ा पानी

बता दें कि रविवार रात खारी नदी में एकाएक पानी बढ़ गया. खारी नदी में बढ़े पानी से अनहोनी की आशंका को देखते हुए लोगों की भारी भीड़ देर रात को भी खारी नदी के तट पर जमा हो गई. देखते ही देखते खारी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से भी उपर बहने लगा. जिसके बाद मेहरुकलां व छोटी मेहरुं के बीच बनी पुलिया के उपर से पानी गुजरने लग गया.

पढ़ें- हे भगवान! यमुना की बाढ़ की वजह से पानी में हो रहा अंतिम संस्कार

सोमवार सुबह तक चले खारी नदी के उफान ने लाखों की लागत से बनी पुलिया को अपने साथ बहा ले गई. जिससे दोनों गांवो के बीच संपर्क कट गया. दोनो गांवों का अपने उपखंड मुख्यालय से सम्पर्क कट गया. सोमवार सुबह 10 बजे बाद खारी नदी का पानी कम हो गया. वहीं इस बार आई खारी नदी से नदी क्षेत्र में बनी सभी पुलिया पानी के साथ बह गई है. बरहहाल सोमवार को बारिश नही हुई जिससे हालात सामान्य हो गए.

केकड़ी (अजमेर). आफत की बारिश भले ही थम गई हो लेकिन क्षेत्र की नदियां सोमवार को भी उफान पर रही. रविवार रात को क्षेत्र की खारी नदी के वेग ने मेहरुकलां और छोटी मेहरुं के बीच बनी लाखों रुपए की पुलिया को अपने साथ बहा ले गई.

खारी नदी मे एकाएक बढ़ा पानी

बता दें कि रविवार रात खारी नदी में एकाएक पानी बढ़ गया. खारी नदी में बढ़े पानी से अनहोनी की आशंका को देखते हुए लोगों की भारी भीड़ देर रात को भी खारी नदी के तट पर जमा हो गई. देखते ही देखते खारी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से भी उपर बहने लगा. जिसके बाद मेहरुकलां व छोटी मेहरुं के बीच बनी पुलिया के उपर से पानी गुजरने लग गया.

पढ़ें- हे भगवान! यमुना की बाढ़ की वजह से पानी में हो रहा अंतिम संस्कार

सोमवार सुबह तक चले खारी नदी के उफान ने लाखों की लागत से बनी पुलिया को अपने साथ बहा ले गई. जिससे दोनों गांवो के बीच संपर्क कट गया. दोनो गांवों का अपने उपखंड मुख्यालय से सम्पर्क कट गया. सोमवार सुबह 10 बजे बाद खारी नदी का पानी कम हो गया. वहीं इस बार आई खारी नदी से नदी क्षेत्र में बनी सभी पुलिया पानी के साथ बह गई है. बरहहाल सोमवार को बारिश नही हुई जिससे हालात सामान्य हो गए.

Intro:केकड़ी-खारी नदी मे एकाएक बढ़ा,ग्रामीण हुए भयभीतBody:केकड़ी-आफत की बारिश भले ही थम गई हो लेकिन क्षेत्र की नदियां सोमवार को भी उफान पर रही। बीती रात को क्षेत्र की खारी नदी के वेग ने मेहरुकलां व छोटी मेहरुं के बीच बनी लाखों रुपए की पुलिया को अपने साथ बहा ले गई। बीती रात खारी नदी में एकाएक पानी बढ़ गया।खारी नदी में बढ़े पानी से अनहोनी की आशंका को देखते हुए लोगों की भारी भीड़ देर रात को भी खारी नदी के तट पर जमा हो गई। देखते ही देखते खारी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से भी उपर बहने लगा। जिसके बाद मेहरुकलां व छोटी मेहरुं के बीच बनी पुलिया के उपर से पानी गुजरने लग गया। सुबह तक चले खारी नदी के उफान ने लाखों की लागत से बनी पुलिया को अपने साथ बहा ले गई। जिससे दोनों गांवो के बीच सम्पर्क कट गया। दोनो गांवों का अपने उपखण्ड़ मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। सुबह दस बजे बाद जरुर खारी नदी का पानी कम हो गया। इस बार आई खारी नदी से नदी क्षेत्र में बनी सभी पुलिया पानी के साथ बह गई है। बरहहाल सोमवार को बारिश नही हुई जिससे हालात सामान्य हो गए Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.