केकड़ी (अजमेर). आफत की बारिश भले ही थम गई हो लेकिन क्षेत्र की नदियां सोमवार को भी उफान पर रही. रविवार रात को क्षेत्र की खारी नदी के वेग ने मेहरुकलां और छोटी मेहरुं के बीच बनी लाखों रुपए की पुलिया को अपने साथ बहा ले गई.
बता दें कि रविवार रात खारी नदी में एकाएक पानी बढ़ गया. खारी नदी में बढ़े पानी से अनहोनी की आशंका को देखते हुए लोगों की भारी भीड़ देर रात को भी खारी नदी के तट पर जमा हो गई. देखते ही देखते खारी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से भी उपर बहने लगा. जिसके बाद मेहरुकलां व छोटी मेहरुं के बीच बनी पुलिया के उपर से पानी गुजरने लग गया.
पढ़ें- हे भगवान! यमुना की बाढ़ की वजह से पानी में हो रहा अंतिम संस्कार
सोमवार सुबह तक चले खारी नदी के उफान ने लाखों की लागत से बनी पुलिया को अपने साथ बहा ले गई. जिससे दोनों गांवो के बीच संपर्क कट गया. दोनो गांवों का अपने उपखंड मुख्यालय से सम्पर्क कट गया. सोमवार सुबह 10 बजे बाद खारी नदी का पानी कम हो गया. वहीं इस बार आई खारी नदी से नदी क्षेत्र में बनी सभी पुलिया पानी के साथ बह गई है. बरहहाल सोमवार को बारिश नही हुई जिससे हालात सामान्य हो गए.