अजमेर. पिछ्ले 3 महीने से लॉकडाउन के कारण जनता पर रोजगार के बाद अब बिजली बिलों ने अब दोहरी मार मारी है. जिसके चलते बुधवार को आम आदमी पार्टी ने चौक से चौराहा तक प्रदर्शन करते हुए 3 महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग की है.
पार्टी के संभागीय अध्यक्ष कीर्ति पाठक की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन चौराहे पर हाथों में तख्तियां लेकर सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन होने के कारण पहले से ही आम इंसान परेशान है. उसके बाद बिजली के बिलों की दोहरी मार उसके घर का बजट बिगाड़ रही है. राज्य और केंद्र सरकार को बिजली के बिलों में आम इंसान को राहत दे देनी चाहिए.
पढ़ें: पालीः युवक को जबरन पेशाब पिलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस अभियान की बुधवार से शुरुआत की गई है. जिसमें बिजली के बिलों को माफ करने को लेकर सरकार से आग्रह किया जा रहा है. इसके बाद नया बाजार स्थित दुकानों पर जाकर लोगों से बिजली के बिलों के साथ उनका वीडियो सरकार को भेजा जायगा और बताया जाएगा कि आम आदमी कितना परेशान है.