अजमेर. बिजली बिल माफ करने को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन (protest at Ajmer Collectorate) किया. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जनता के बिजली के बिल माफ करने की अपील की.
इसके बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि महामारी के इस दौर में लोगों के पास रोजगार नहीं है, लेकिन सरकार लोगों को हर महीने बढ़ा-चढ़ाकर बिजली की बिल भेज रही है. त्यागी ने कहा कि राज्य सरकार को आम जनता को दिल्ली सरकार की तर्ज पर 200 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त उपलब्ध करवानी चाहिए.
पढ़ें- अजमेर: गर्भवती महिला हत्या मामले में ग्रामीणों ने शव उठाने से किया इनकार...जानें मामला
कोरोना काल में बिजली के बिलों को माफ करने की मांग
AAP की प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है की आम जनता के अप्रैल से जून तक 3 महीने के बिजली के बिल माफ किए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने बिजली की दरें कम करने की भी मांग रखी है. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता की पैसे पर आराम फरमाने वाली राज्य सरकार को जनता की परवाह नहीं है.